डबल डेकर बसें कोलकाता में लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार, मार्च से होगी शुरू

डबल डेकर बसें एक समय में कोलकाता की पहचान हुआ करती थी, लेकिन 90 के दशक के मध्य आते आते इन्हें अधिक मेंटेनेंस खर्च की वजह से बंद कर दिया गया था।

डबल डेकर बसें कोलकाता तैयार मार्च से होगी शुरू

लेकिन डबल डेकर बसों की फिर से पश्चिम बंगाल की सड़को में दिखने वाली है, क्योकि राज्य परिवहन निगम ने फिर से शहरों की सड़को पर इन बसों को वापस लाने की तैयारी कर ली है।

डबल डेकर बसें कोलकाता तैयार मार्च से होगी शुरू

कोलकाता में डबल डेकर बस मार्च से चलने वाली है। इन्हें परिवहन निगम द्वारा ही डिजाइन किया गया है तथा दो बस को चलाने के लिए तैयार भी किया जा रहा है।

डबल डेकर बसें कोलकाता तैयार मार्च से होगी शुरू

हाल ही में परिवहन निगम के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि यह ओपन रूफ वाली बसें होंगी तथा इन्हें टूरिस्ट सर्विस के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसका कोई स्टैंडर्ड डिजाइन नहीं है इसलिए हमें अपने से ही डिजाइन तैयार करना होगा।

डबल डेकर बसें कोलकाता तैयार मार्च से होगी शुरू

उन्होंने आगे कहा कि अगर यह डिजाइन सफल रहती है तो हम ऐसे ही और अन्य बसें बनाने के विकल्प पर ध्यान देंगे। आने वाले दिनों में इन्हें सार्वजानिक परिवहन के लिए भी लाया जाना है।

डबल डेकर बसें कोलकाता तैयार मार्च से होगी शुरू

डबल डेकर बसों को सालों पहले लाया गया था तथा यह लाल व सफेद रंग की बसें कोलकाता के परिवहन निगम की 90 के दशक के मध्य तक पहचान बनी रही थी।

डबल डेकर बसें कोलकाता तैयार मार्च से होगी शुरू

वर्तमान में देश में सिर्फ मुंबई में डबल डेकर बसों का संचालन किया जा रहा है, शहर में करीब 50 बसें चलाई जा रही है। हालांकि वहां भी नए डिजाइन वाले भी बसें लायी जानी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
double-decker buses ready to return to West Bengal, will hit the roads on march. Read in Hindi.
Story first published: Friday, February 21, 2020, 10:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X