भारत दौरे में 'द बीस्ट' से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे सफर, जानिए इस कार की खासियतें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुजरात के दौरे पर 24 फरवरी को भारत आने वाले हैं, इसको देखते हुए भारत में उनके स्वागत के लिए तैयारियां की जा रही हैं। लेकिन, इससे पहले उनके दौरे में इस्तेमाल होने वाली लिमोजीन कार भारत में आ चुकी है। इस लिमोजीन कार को 'द बीस्ट' के नाम से जाना जाता है।

भारत दौरे में 'द बीस्ट' से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे सफर, जानिए इस कार की खासियतें

जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप इसी लिमोजीन कार में बैठ कर गुजरात का दौरा करेंगे। यह कार कैडिलैक की आर्मर्ड लिमोजीन कार है जिसे खासतौर पर जनरल मोटर्स ने राष्ट्रपति ट्रंप के लिए बख्तरबंद किया गया है।

भारत दौरे में 'द बीस्ट' से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे सफर, जानिए इस कार की खासियतें

राष्ट्रपति ट्रंप के काफिले में इस कार को यूएस सीक्रेट सर्विस द्वारा 2018 में शामिल किया गया था। इस कार को दुनिया की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है। कैडिलैक लिमोजीन को पहली बार 2009 में शामिल किया गया था, इसके बाद इसके नए और ज्यादा सुरक्षित वैरिएंट को 2018 में लाया गया।

भारत दौरे में 'द बीस्ट' से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे सफर, जानिए इस कार की खासियतें

यह कार अपनी कई खास विषेशताओं के कारण दुनिया की सबसे सुरक्षित कार है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में कुछ खास बातें जो इसे सबसे सुरक्षित बनाती है:

1. इस कार को बख्तरबंद बनाने के लिए इसकी खिड़कियों में 5-इंच मोटे शीशे लगाए गए हैं। दरवाजों की मोटाई भी 8-इंच है जो एक कमर्शियल प्लेन के दरवाजों जितनी मोटी और भारी है।

भारत दौरे में 'द बीस्ट' से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे सफर, जानिए इस कार की खासियतें

2. कार को टाइटेनियम जैसे मजबूत धातु से बनाया गया है जिसमे ग्रेनेड और गोली का कोई असर नहीं होता। कार को आईईडी बम से बचाने के लिए नीचे सिरामिक और बम प्रतिरोधी कवच लगाया गया है।

भारत दौरे में 'द बीस्ट' से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे सफर, जानिए इस कार की खासियतें

3. यह कार कई हाई-सिक्योरिटी उपकरण जैसे फ्लैट टायर, नाईट विज़न, ऑक्सीजन सप्लाई, सैटेलाइट, न्युक्लियर कोड से लैस है। हमलावरों को चकमा देने के लिए इसमें गैस कैनिस्टर भी लगाए गए हैं।

भारत दौरे में 'द बीस्ट' से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे सफर, जानिए इस कार की खासियतें

4. इस लिमोजीन कार में 5.0-लीटर का डीजल इंजन लगाया गया है जो 3 किलोमीटर/लीटर की मिलगे देता है। लिमोजीन के नए वैरिएंट की मिलगे की भी इतनी ही माइलेज है।

भारत दौरे में 'द बीस्ट' से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे सफर, जानिए इस कार की खासियतें

5. कार के ड्राइवर के पास आपातकाल में कार के अंदर बैठे लोगों के बचाव के लिए शॉटगन दी गई है। कार के बूटस्पेस में भी कई तरह के आधुनिक हथियार होते हैं।

भारत दौरे में 'द बीस्ट' से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे सफर, जानिए इस कार की खासियतें

6. यह कार अन्य बख्तरबंद वाहनों से कहीं ज्यादा भारी है। इस कार का कुल वजन 6,350 किलोग्राम है। कार में राष्ट्रपति के लिए ब्लड बैंक और हार्ट अटैक से बचाने के लिए वाइब्रेटर मशीन की भी सुविधा होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Donald Trump’s presidential Cadillac limousine armoured car reached India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X