Domestic Flight Services To Resume From 25th May : घरेलू यात्री विमान सेवाएं 25 मई से होगी शुरु

केंद्र सरकार 25 मई से घरेलू यात्री विमान सेवाओं को शुरू करने जा रही है। उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पुष्टि की है कि भारत में घरेलू विमान सेवाएं 25 मई से शुरू हो जाएंगी। सभी हवाई अड्डों को 25 मई, 2020 से परिचालन के लिए तैयार रहने की सूचना दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यात्री आवाजाही के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा सभी हवाई अड्डों को एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी किए जा रहे हैं।

Domestic Flight Services To Resume From May 25: घरेलू यात्री विमान सेवाएं 25 मई से होगी शुरु

पूर्व सुचना के अनुसार 31 मई को लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद 1 जून से यात्री विमान सेवाओं को शुरू करने की बात कही जा रही थी। फ्लाइट कंपनियों ने टिकट की बुकिंग भी लेना शुरू कर दिया था। अब 25 मई से परिचालन के लिए कंपनियां बुकिंग जल्द ही शुरू कर सकती हैं।

Domestic Flight Services To Resume From May 25: घरेलू यात्री विमान सेवाएं 25 मई से होगी शुरु

मंत्री ने बाद में ट्वीट किया कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद घरेलू उड़ानें कब और कैसे शुरू होंगी, यह केंद्र अकेले तय नहीं कर सकता है। इसमें राज्यों को भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी और यह तय करना होगा कि क्या वे अपने संबंधित हवाई अड्डों से उड़ानों को संचालित करने की अनुमति देंगे।

Domestic Flight Services To Resume From May 25: घरेलू यात्री विमान सेवाएं 25 मई से होगी शुरु

सरकार ने उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए एक विस्तृत दिशा निर्देश जारी निर्धारित किया है, जिनमें दो घंटे से कम की उड़ान अवधि के लिए खानपान की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि, कुछ स्नैक्स और पेय पदार्थ दिए जा सकते हैं।

Domestic Flight Services To Resume From May 25: घरेलू यात्री विमान सेवाएं 25 मई से होगी शुरु

प्रोसीजर में बताया गया है कि विमान सेवाओं को सिर्फ मुख्य शहरों के लिए सिमित क्षमता में शुरू किया जाएगा। विमान में यात्रियों और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए केवल स्वस्थ लोगों को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।

Domestic Flight Services To Resume From May 25: घरेलू यात्री विमान सेवाएं 25 मई से होगी शुरु

प्रोसीजर के अनुसार विमान में हैंड बैगेज/केबिन बैगेज की अनुमति नहीं होगी और सिर्फ वेब चेक-इन या ऑनलाइन चेक-इन की ही अनुमति होगी। इसके साथ ही हवाई अड्डों पर धूम्रपान की अनुमति भी नहीं होगी। यात्रियों को अपने स्मार्टफोन पर आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।

Domestic Flight Services To Resume From May 25: घरेलू यात्री विमान सेवाएं 25 मई से होगी शुरु

इसके अलावा यात्रियों को फेस मास्क और हैंड ग्लव्स पहनना अनिवार्य होगा। अगर यात्री पहले कभी क्वारंटाइन में रहा है तो उसे अपनी कोविड-19 क्वारंटाइन हिस्ट्री बताने के लिए एक फॉर्म भरना पड़ेगा। हाल ही में दिल्ली हवाई अड्डे पर अल्ट्रावायलेट तकनीक पर आधारित डिसइंफेक्टेंट टनल बनाये गए हैं जिसपर यात्रियों के सामान को कीटाणुरहित किया जाएगा, साथ ही जगह-जगह अल्ट्रावायलेट टावर भी लगाए गए हैं जो आने-जाने वाले यात्रियों को डिसइंफेक्ट करेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Domestic flight services to resume from 25th May says Hardeep Singh Puri. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X