Diesel Car Sales: बीएस6 के बाद भी हुंडई, महिंद्रा की डीजल कारों की हो रही अच्छी बिक्री

देश में अप्रैल से बीएस6 उत्सर्जन मानक अप्रैल 2019 को ही लागू कर दिया गया था, लेकिन उसके पहले ही कई कंपनियों ने डीजल कार ना बेचने की घोषणा कर दी थी जिसमें मारुति सुजुकी, रेनॉल्ट जैसी कंपनियां शामिल है, इसके साथ ही टाटा मोटर्स ने छोटे डीजल वाहन बंद कर दिए हैं।

Diesel Car Sales: बीएस6 डीजल कार सेल्स 2020 महिंद्रा हुंडई किया जानकारी

देश में अप्रैल से जुलाई 2020 के बीच पेट्रोल व डीजल बेचे गये कारों की जानकारी आ गयी है। इन महीनों में 60,283 डीजल कार व 2,89,854 पेट्रोल कार बेचे गये हैं। देश में बेचे गये कुल कारों में डीजल कारों की हिस्सेदारी 17 प्रतिशत रह गयी है।

Diesel Car Sales: बीएस6 डीजल कार सेल्स 2020 महिंद्रा हुंडई किया जानकारी

देश में बीएस6 मानक आने के बाद डीजल कारों की कीमत थोड़ी बढ़ गयी है जिस कारण से कई लोग डीजल कार लेने से बच रहे हैं, मारुति सुजुकी, रेनॉल्ट के साथ निसान, फॉक्सवैगन तथा स्कोडा जैसी कंपनियों ने डीजल कार बनाना बंद कर दिए हैं।

Diesel Car Sales: बीएस6 डीजल कार सेल्स 2020 महिंद्रा हुंडई किया जानकारी

ऐसे में महिंद्रा, हुंडई, किया मोटर्स जैसी कंपनियां डीजल कारों की बिक्री में आगे रही है। टोयोटा, महिंद्रा, फोर्ड व जीप जैसी कंपनियों ने 50 प्रतिशत से अधिक डीजल कारों की बिक्री की है, वही किया मोटर्स ने 46।1 प्रतिशत डीजल कारों की बिक्री की है।

Diesel Car Sales: बीएस6 डीजल कार सेल्स 2020 महिंद्रा हुंडई किया जानकारी

टोयोटा, फोर्ड, होंडा व एमजी मोटर जैसी कंपनियां भी डीजल कारों की बिक्री कर रही है तथा डीजल कार के प्रतिशत अच्छी रही है। ग्राहकों ने छोटी कारों के लिए पेट्रोल कार लेना शुरू कर दिया है जबकि एसयूवी व प्रीमियम सेगमेंट में अभी भी डीजल कार चुने जा रहे हैं।

Diesel Car Sales: बीएस6 डीजल कार सेल्स 2020 महिंद्रा हुंडई किया जानकारी

हुंडई डीजल कारों की बिक्री में पहले नंबर पर रही है। बता करें इलेक्ट्रिक वाहन की तो टाटा मोटर्स नेक्सन एसयूवी को लाकर पहले नंबर पर रही है, उसके बाद एमजी मोटर दूसरे नंबर पर तथा हुंडई तीसरे नंबर पर रही है। अभी सिर्फ कुछ ही कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री कर रही है।

Diesel Car Sales: बीएस6 डीजल कार सेल्स 2020 महिंद्रा हुंडई किया जानकारी

माना जा रहा था बीएस6 डीजल कार की कीमत बढ़ने की वजह से लोग इसका चुनाव नहीं करेंगे तथा जल्द ही यह बंद हो जायेंगे लेकिन अभी भी डीजल कारों को चुननें वाला ग्राहक वर्ग मौजूद है जो एसयूवी, एमपीवी तथा प्रीमियम कार के लिए डीजल का विकल्प चुनते हैं।

Diesel Car Sales: बीएस6 डीजल कार सेल्स 2020 महिंद्रा हुंडई किया जानकारी

हालांकि माना जा रहा है कि डीजल फ्यूल की कीमत बढ़ने की वजह से लोग अब पेट्रोल का चुनाव करेंगे, अब आने वाले महीनों में यह देखना होगा कि यह कितना सच होता है। अभी भी नई कारों को डीजल विकल्प के साथ लाया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Diesel Car Sales Post BS6. Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 14, 2020, 10:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X