Delhi To Get 250 AC Buses Soon: दिल्ली में चलेगी 250 नई एसी बसें, जानें कब होंगी शुरु

दिल्ली सरकार अगले दो महीनों में 250 नए एसी बसों को उतारने जा रही है। पिछले साल जुलाई में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में क्लस्टर सिस्टम के तहत 4,000 नई बसों को उतारने की बात कही थी जिसमे 2900 बसों को पहले चालू कर दिया गया है। इसमें क्लस्टर स्कीम के तहत 1,152 बसें चलाई जा रही हैं।

Delhi To Get 250 AC Buses Soon: दिल्ली में चलेंगी 250 नई एसी बसें, जानें कब होंगी शुरु

इन बसों में 1000 बसें स्टैंडर्ड फ्लोर वाली बसें हैं जिन्हे मार्च के पहले उतार दिया गया था। स्टैंडर्ड फ्लोर बसों के अलावा 1,000 लो फ्लोर बसों को भी दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन उतारने पर विचार कर रही है। इन बसों के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।

Delhi To Get 250 AC Buses Soon: दिल्ली में चलेंगी 250 नई एसी बसें, जानें कब होंगी शुरु

ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन इन बसों को सितंबर 2020 तक शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि सितंबर 2019 से देश में बीएस6 उत्सर्जन नियम लागू होने के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीएस4 बसों को खरीदने पर रोक लगा दी गई है।

Delhi To Get 250 AC Buses Soon: दिल्ली में चलेंगी 250 नई एसी बसें, जानें कब होंगी शुरु

दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसों की कुल संख्या 6,223 है 2010 के बाद दिल्ली में पहली बार बसों की इतनी अधिक संख्या हुई है। दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान बसों की संख्या 6,204 थी।

Delhi To Get 250 AC Buses Soon: दिल्ली में चलेंगी 250 नई एसी बसें, जानें कब होंगी शुरु

देश में सभी राज्यों ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशनों को सख्त आदेश दिया गया है कि नए बस केवल बीएस6 होने चाहिए। साथ ही बसों के बेहतर रख-रखाव के साथ उत्सर्जन की भी नियमित जांच होनी चाहिए।

Delhi To Get 250 AC Buses Soon: दिल्ली में चलेंगी 250 नई एसी बसें, जानें कब होंगी शुरु

बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि पिछले महीने से जारी है। जुलाई में पेट्रोल और डीजल की कीमत में सबसे अधिक वृद्धि हुई है। पिछले महीने ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ने डीजल को पार कर दिया था।

Delhi To Get 250 AC Buses Soon: दिल्ली में चलेंगी 250 नई एसी बसें, जानें कब होंगी शुरु

बताते चलें कि 7 जून से पेट्रोल कंपनियां हर दिन डीजल और पेट्रोल की कीमत में संशोधन कर रही हैं। लगभग 90 दिन तक चले लॉकडाउन के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार वृद्धि की गई है। लॉकडाउन के बाद अब तक पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपये और डीजल की कीमत में 11.5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की जा चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi to get 250 AC buses by September soon. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 29, 2020, 10:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X