दिल्ली सरकार ने राज्य में किया कमाल, लॉकडाउन में 23,000 ऑटो ड्राईवर को मिली राहत

देश दुनिया में कोरोना का प्रकोप छाया हुआ है जिससे चलते देश में लॉकडाउन लगा दिया गया है। हालांकि इससे रोजी कमाने वाले लोग बहुत प्रभावित हो रहे है, इनकी खाने पीने, कमाने आदि के लाले पड़ गये है लेकिन ऐसे समय में कुछ राज्य सरकार मदद कर रही है।

दिल्ली लॉकडाउन: सरकार ने 23,000 ऑटो ड्राईवर बैंक खातों 5000 हजार रुपये दिए

कोरोना लॉकडाउन के इस संकट में राज्य के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ऑटो ड्राइवरों के लिए एक मसीहा बनकर सामने आये है तथा ऐसी सीधी तरह की मदद करने वाले वह देश के पहले मुख्यमंत्री बन गए है और दिल्ली भी ऐसा करने वाली पहली राज्य बन गयी है।

दिल्ली लॉकडाउन: सरकार ने 23,000 ऑटो ड्राईवर बैंक खातों 5000 हजार रुपये दिए

दिल्ली के मुख्य मंत्री ने राज्य के ऑटो ड्राईवरों के मदद के लिए 5000 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किये है। सोमवार को राज्य के परिवाहन मंत्री ने जानकारी दी है कि कुल 23,000 ऑटो ड्राईवर के खातों में पैसे डाले गये है।

दिल्ली लॉकडाउन: सरकार ने 23,000 ऑटो ड्राईवर बैंक खातों 5000 हजार रुपये दिए

बतातें चले कि कुल 1,60,000 एप्लीकेशन सरकार को प्राप्त हुए थे लेकिन आधार कार्ड व अकाउंट नंबर को वेरीफाई करने के बाद 23,000 ऑटो ड्राईवर के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर स्कीम के तहत 5000 रुपये डाले गये है।

दिल्ली लॉकडाउन: सरकार ने 23,000 ऑटो ड्राईवर बैंक खातों 5000 हजार रुपये दिए

दिल्ली के मुख्य मंत्री जल्द ही 20,000 और ऑटो ड्राईवर के खातों में यह रकम पहुंचाने वाले है, इन अकाउंट को वेरीफाई किया जा चुका है तथा किसी भी समय जल्द ही उनके खातों में भी पैसे पहुंचाए जा सकते है। ऑटो ड्राईवरों ने भी राशि प्राप्त करने की बात कही है।

दिल्ली लॉकडाउन: सरकार ने 23,000 ऑटो ड्राईवर बैंक खातों 5000 हजार रुपये दिए

एक ऑटो ड्राईवर ने बताया कि उन्होंने लाइसेंस वेब में अप्लाई किया है तथा सिर्फ तीन दिन में ही उनके बैंक खाते में पैसे आ गये है। उन्होंने आगे बताया कि यह बड़ी बात है कि लॉकडाउन के समय सरकार के तरफ से किसी को 5000 रुपये देती है।

दिल्ली लॉकडाउन: सरकार ने 23,000 ऑटो ड्राईवर बैंक खातों 5000 हजार रुपये दिए

हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ऑटो ड्राईवर जैसे लोग तकनीक से अभी उतने परिचित नहीं है जिस वजह से इस स्कीम का लाभ नहीं ले पा रहे है, सरकार को भी उनके लिए कोई व्यवस्था करनी चाहिए तथा जल्द ही कदम उठाये जाने चाहिए।

दिल्ली लॉकडाउन: सरकार ने 23,000 ऑटो ड्राईवर बैंक खातों 5000 हजार रुपये दिए

लॉकडाउन के चलते ऑटो ड्राईवर की आजीविका खत्म हो गयी है, ऐसे में उन्होंने राज्य सरकार से मदद की मांग की थी। दिल्ली के मुख्य मंत्री ने इसकी समीक्षा करने के बाद 5000 रुपये देने का निर्णय लिया था, और अब उनके खातों में पैसे डाले जा चुके है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rs 5,000 transferred into 23,000 auto drivers' bank accounts during lockdown.Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 21, 2020, 14:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X