Delhi Registers Over 23,000 Vehicles Sales: दिल्ली में 23,000 से अधिक वाहन जून में बिके, जानें

लॉकडाउन हटने के बाद दिल्ली में आर्थिक गतिविधियां फिर से गति पकड़ रही हैं। लगातार तीन महीने से कार बिक्री में मंदी के बाद दिल्ली के कार बाजार की रौनक लौट रही है। दिल्ली में मई के मुकाबले जून में कारों की बिक्री में इजाफा देखा गया है। मई में 8,455 कारों के मुकाबले जून में 23,000 से अधिक कारें बेची गई हैं।

Delhi Registers Over 23,000 Vehicles Sales: दिल्ली में 23,000 से अधिक वाहन जून में बिके, जानें आंकड़े

दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग ने बताया है कि जून में दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है। ट्रांसपोर्ट विभाग के एक अधिकारी के अनुसार अनलॉक-1 की घोषणा के बाद जून महीने में 23,940 वाहनों का पंजीकरण किया गया है।

Delhi Registers Over 23,000 Vehicles Sales: दिल्ली में 23,000 से अधिक वाहन जून में बिके, जानें आंकड़े

आधिकारिक आकड़ों के अनुसार पंजीकृत किये गए वाहनों में 18,741 दोपहिया और 4,755 चार पहिया वाहन शामिल हैं। इसके अलावा 74 तिपहिया और 280 ई-रिक्शा का भी पंजीकरण कराया गया है।

Delhi Registers Over 23,000 Vehicles Sales: दिल्ली में 23,000 से अधिक वाहन जून में बिके, जानें आंकड़े

मई की बिक्री की बात करें तो इस महीने, 6,711 दोपहिया, 1,650 कार, 7 तिपहिया और 72 ई-रिक्शा का पंजीकरण कराया गया था। हालांकि, जून में बिक्री का आंकड़ा दिल्ली में सामान्य दिनों के आंकड़ों से अभी काफी पीछे है।

Delhi Registers Over 23,000 Vehicles Sales: दिल्ली में 23,000 से अधिक वाहन जून में बिके, जानें आंकड़े

कोविड-19 महामारी शुरू होने से पहले दिल्ली में हर महीने 40-45 हजार वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी। जानकारों के मुताबिक कोविड-19 से वाहन इंडस्ट्री के हर क्षेत्र को नुक्सान पहुंचा है।

Delhi Registers Over 23,000 Vehicles Sales: दिल्ली में 23,000 से अधिक वाहन जून में बिके, जानें आंकड़े

महामारी के कारण वाहन उत्पादक, डीलर और उपकरण निर्माताओं को भारी आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ रहा है। लोग नई कार खरीदने के बजाये कम कीमत में मिलने वाली पुरानी कार खरीदना पसंद कर रहे।

Delhi Registers Over 23,000 Vehicles Sales: दिल्ली में 23,000 से अधिक वाहन जून में बिके, जानें आंकड़े

दिल्ली में सबसे अधिक मांग सबसे अधिक देखी गई है जिनकी कीमत 2 लाख से 8 लाख के बीच है। पैसों की तंगी के कारण ग्राहक महंगी और हाई-एन्ड कारें खरीदने से परहेज कर रहे हैं। ऑटो जानकारों का मानना है कि यह स्थिति 2020 के अंत तक चल सकती है। नए साल से कारों की मांग में वृद्धि होने लगेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi registers 23,000 vehicles sales demand rises in June 2020. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 13, 2020, 20:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X