Delhi Metro Staff Trained To Follow Safety Rules: दिल्ली मेट्रो जल्द ही हो सकती है शुरू

देश में लॉकडाउन के चलते ट्रेन, मेट्रो बस आदि बंद कर दिए गये थे लेकिन अब धीरे से ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है तथा स्थानीय प्रशासन की अनुमति से बस भी शुरू कर दी गयी है। अब खबर है कि दिल्ली मेट्रो भी जल्द ही शुरू किये जा सकते है।

Delhi Metro Staff Trained To Follow Safety Rules: दिल्ली मेट्रो जल्द ही हो सकती है शुरू, स्टाफ को ट्रेनिंग देनी हुई शुरू

दिल्ली मेट्रो के अधिकारीयों ने अपने हाउसकीपिंग स्टाफ को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है ताकि सेवाएं जब भी शुरू हो तो सुरक्षा मानक का अच्छे से पालन किया जा सके। दिल्ली मेट्रो लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से बंद रखा गया है।

Delhi Metro Staff Trained To Follow Safety Rules: दिल्ली मेट्रो जल्द ही हो सकती है शुरू, स्टाफ को ट्रेनिंग देनी हुई शुरू

कोरोना संकट के चलते दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने मार्च में ही मेट्रो सेवा बंद कर दी थी।, हाल ही में खबर आई थी कि मेट्रो में कोरोना महामारी के बाद सामान्य टिकट की जगह पर कांटेक्टलेस कार्ड दिए जायेंगे ताक कम से कम फिजिकल कांटेक्ट हो।

Delhi Metro Staff Trained To Follow Safety Rules: दिल्ली मेट्रो जल्द ही हो सकती है शुरू, स्टाफ को ट्रेनिंग देनी हुई शुरू

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने एक ट्वीट में कहा है कि "खासतौर पर ट्रेन किये गये स्टाफ स्टेशन में पैसेंजरों की आने जाने वाली जगह तथा एएफसी गेट, लिफ्ट व एस्केलेटर जैसे उपकरण पर भी पर सफाई के लगा दिए गए है।"

Delhi Metro Staff Trained To Follow Safety Rules: दिल्ली मेट्रो जल्द ही हो सकती है शुरू, स्टाफ को ट्रेनिंग देनी हुई शुरू

हालांकि अधिकारियों ने मेट्रो सेवा फिर से शुरू करने का ऑर्डर अभी तक नहीं दिया है। लेकिन उनका कहना है कि ऑर्डर आने पर काम आसानी से चल सके इसलिए हम अपने आप को पहले से तैयार रख रहे है। ऐसे में अनुमान है कि जल्द ही मेट्रो शुरू करने के आर्डर आ सकते है।

Delhi Metro Staff Trained To Follow Safety Rules: दिल्ली मेट्रो जल्द ही हो सकती है शुरू, स्टाफ को ट्रेनिंग देनी हुई शुरू

देश में 17 मई तक लॉकडाउन चल रहा है तथा देश के प्रधान मंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन 4 भी जल्द ही आने वाला है तथा इसकी जानकारी राज्य सरकार देने वाली है। दिल्ली में कोरोना का खतरा अब तक टला नहीं है ऐसे में मेट्रो सेवा फेज अनुसार शुरू करने के अनुमान है।

Delhi Metro Staff Trained To Follow Safety Rules: दिल्ली मेट्रो जल्द ही हो सकती है शुरू, स्टाफ को ट्रेनिंग देनी हुई शुरू

हाल ही में राज्य के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी लोगों से सुझाव मांगे थे कि किन सेक्टर को लॉकडाउन में ढील मिलनी चाहिए। वतर्मान में देश में नई दिल्ली से ही 15 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है तथा आने वाले दिनों में रूटकी संख्या बढ़ाये जा सकते है।

Delhi Metro Staff Trained To Follow Safety Rules: दिल्ली मेट्रो जल्द ही हो सकती है शुरू, स्टाफ को ट्रेनिंग देनी हुई शुरू

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान को डिसइंफेक्ट करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए यूवी किरणों वाले उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा। देश की राजधानी में सुरक्षा को लेकर सभी तरह के कदम उठाये जा रहे है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi Metro Staff Trained To Follow Safety Rules.Read n Hindi.
Story first published: Wednesday, May 13, 2020, 13:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X