Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे दिसंबर में होगा पूरा, 45 मिनट में पूरा होगा सफर

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक ट्वीट में कहा है कि दिल्ली-मेरठ के बीच एक्सप्रेस-वे का निर्माण दिसंबर 2020 तक पूरा कर दिया जाएगा। गडकरी ने एक ताजा ट्वीट में कहा है कि एक्सप्रेस-वे निर्माण के बाद देल्ली से मेरठ के बीच की दूरी महज 45 मिनट में तय हो जाएगी। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे यात्रा को सुगम बनाने के साथ दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर को भी कम करेगी।

Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे दिसंबर में होगा पूरा, महज 45 मिनट में पूरा होगा सफर

केंद्रीय मंत्री ने रविवार रात करीब आठ बजे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर अपलोड कर जानकारी दी कि हाईवे दिसंबर में तैयार होगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे 82.05 किलोमीटर लंबा है। इस एक्सप्रेस-वे के पहले और तीसरे चरण का काम पूरा हो गया है, जबकि दूसरे और चौथे चरण का काम पूरा होना अभी बाकि है।

Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे दिसंबर में होगा पूरा, महज 45 मिनट में पूरा होगा सफर

पहले और तीसरे चरण में निजामुद्दीन ब्रिज दिल्ली से दिल्ली-यूपी बॉर्डर तक और डासना से हापुड़ तक का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। दूसरे चरण में दिल्ली-यूपी बॉर्डर से गाजियाबाद तक 19.24 किलोमीटर सड़क बनाने का काम किया जा रहा है, वहीं चौथे चरण में गाजियाबाद से मेरठ तक के लिए निर्माण कार्य जारी है।

Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे दिसंबर में होगा पूरा, महज 45 मिनट में पूरा होगा सफर

चौथे चरण में डासना से मेरठ के बीच 32 किलोमीटर का 6 लेन एक्सप्रेस-वे तैयार किया जाना है। इसी चरण में भी भोजपुर से डासना के बीच का काम समय पर पूरा करने की चुनौती है।

Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे दिसंबर में होगा पूरा, महज 45 मिनट में पूरा होगा सफर

एनएचएआई के सामने 120 दिन के भीतर काम पूरा करने की चुनौती है। बता दें कि इस प्रोजेक्ट को पहले सितंबर तक पूरा किया जाना था लेकिन लॉकडाउन और हाईवे निर्माण के दौरान कुछ जगहों पर किसानों के विरोध के कारण इसको पूरा करने की समय सूचि बढ़ दी गई है।

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे देश का सबसे अधिक 16 लेन का पहला एक्सप्रेस वे है। 82 किमी के इस प्रॉजेक्ट पर 6273 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है। जब एनएच-235 खुल जाएगा तो इस रोड के जरिए मेरठ तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा।

Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे दिसंबर में होगा पूरा, महज 45 मिनट में पूरा होगा सफर

फिलहाल दिल्ली से मेरठ सड़क मार्ग से जाने में डेढ़ से दो घंटे लग जाते हैं। इस एक्सप्रेस-वे के अगल-बगल हरियाली का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है। गडकरी ने दावाकिया है किइस एक्सप्रेस-वे में कई तरह की सुविधएं दी जाएंगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi Meerut expressway to be completed by December 2020 tweets minister Nitin Gadkari. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 31, 2020, 16:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X