Vehicle Disinfectant Services: दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर किया जाएगा वाहनों को डिसइंफेक्ट

दिल्ली ट्रांसपोर्ट कमीशन (डीटीसी) राज्य के सभी पेट्रोल पम्पों पर डिसइंफेक्शन का काम शुरू करने वाली है। डीटीसी सभी पेट्रोल पम्पों पर आने वाले निजी और कमर्शियल वाहनों पर कीटाणुरहित करेगी जिसके तहत सभी वाहनों पर डिसइंफेक्टेंट का छिड़काव किया जाएगा। इस सेवा के लिए वाहन चालकों से न्यूनतम किराया लिया जाएगा।

Vehicle Disinfectant Services At Delhi Petrol Stations: दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर किया जाएगा वाहनों को डिसइंफेक्ट

दिल्ली सरकार ने मौजूदा समय में सभी सरकारी बसों, टैक्सियों और ऑटो को प्रत्येक ट्रिप के बाद सैनिटाइज करने का आदेश दिया है। इसको लेकर सरकार पेट्रोल पंप पर आने वाले वाहनों को सैनिटाइज करने की योजना बना रही है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस सेवा को अगले सप्ताह से शुरू किया जायेगा।

Vehicle Disinfectant Services At Delhi Petrol Stations: दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर किया जाएगा वाहनों को डिसइंफेक्ट

लगभग दो महीने से चल रहे लॉकडाउन के बाद बस सेवाओं को दोबारा चालू किया गया है। जिसमे सरकारी और प्राइवेट बसों के साथ निजी वाहनों के संचालन की भी अनुमति दी गई है। दिल्ली ट्रांसपोर्ट कमीशन राज्य भर में 3,983 बसों का संचालन कर रही है।

Vehicle Disinfectant Services At Delhi Petrol Stations: दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर किया जाएगा वाहनों को डिसइंफेक्ट

बसों को चलने के अलावा दिल्ली सरकार ने अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति से दी है। दिल्ली सरकार ने सड़कों पर कारों को चलाने के कुछ नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Vehicle Disinfectant Services At Delhi Petrol Stations: दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर किया जाएगा वाहनों को डिसइंफेक्ट

दिल्ली के अलावा बेंगलुरु, महाराष्ट्र, तेलंगाना में भी बस सेवाओं को शुरू कर दिया गया है। इन बसों में सख्त सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है। बसों में फेसमास्क को अनिवार्य किया गया है।

Vehicle Disinfectant Services At Delhi Petrol Stations: दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर किया जाएगा वाहनों को डिसइंफेक्ट

वहीं, उड्डयन मंत्रालय द्वारा 25 मई से घरेलू यात्री विमान सेवाओं को शुरू करने की घोषणा के 22 मई से विमान सेवाओं की बुकिंग शुरू हो गई है। इसको लेकर सभी हवाई अड्डों को 25 मई, 2020 से परिचालन के लिए तैयार रहने की सूचना जारी की गई है। यात्री आवाजाही के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा सभी हवाई अड्डों को एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी किए जा रहे हैं।

Vehicle Disinfectant Services At Delhi Petrol Stations: दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर किया जाएगा वाहनों को डिसइंफेक्ट

केंद्रीय मंत्री ने पहले ट्वीट किया था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद घरेलू उड़ानें कब और कैसे शुरू होंगी, यह केंद्र अकेले तय नहीं कर सकता है। इसमें राज्यों को भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी और यह तय करना होगा कि क्या वे अपने संबंधित हवाई अड्डों से उड़ानों को संचालित करने की अनुमति देंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi government to start vehicle disinfectant services at petrol stations across city details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 23, 2020, 14:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X