Delhi Reduced Diesel Prices By Rs 8.36: दिल्ली में 30 से 16.75% हुआ डीजल पर वैट, घटेगी कीमत

दिल्ली की आम आदमी सरकार ने डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में डीजल पर वैट 30 फीसद से घटाकर 16.75 फीसद कर दिया है। ऐसे में वैट में कमी होने के चलते दिल्ली में डीजल की कीमत 82 रुपये से घटकर 73.64 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

Delhi Reduced Diesel Prices By Rs 8.36: दिल्ली में 30 से 16.75% हुआ डीजल पर वैट, घटेगी कीमत

नए दर में डीजल की कीमत में 8.36 रुपये से अधिक की कमी आ जाएगी और डीजल 73.64 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। बता दें कि बृहस्पतिवार को दिल्ली में डीजल की कीमत 81.94 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल का भाव 80.43 रुपये प्रति लीटर है। अधिसूचना जारी होने के बाद आज आधी रात से डीजल के नए दाम लागू हो जाएंगे।

Delhi Reduced Diesel Prices By Rs 8.36: दिल्ली में 30 से 16.75% हुआ डीजल पर वैट, घटेगी कीमत

नए दर में डीजल की कीमत में 8.36 रुपये से अधिक की कमी आ जाएगी और डीजल 73.64 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। बता दें कि बृहस्पतिवार को दिल्ली में डीजल की कीमत 81.94 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल का भाव 80.43 रुपये प्रति लीटर है। अधिसूचना जारी होने के बाद आज आधी रात से डीजल के नए दाम लागू हो जाएंगे।

Delhi Reduced Diesel Prices By Rs 8.36: दिल्ली में 30 से 16.75% हुआ डीजल पर वैट, घटेगी कीमत

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए डीजल से वैट घटाने का निर्णय लिया गया है।मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को प्रेसवार्ता कर डीजल सस्ता होने की जानकारी दी।

Delhi Reduced Diesel Prices By Rs 8.36: दिल्ली में 30 से 16.75% हुआ डीजल पर वैट, घटेगी कीमत

उन्होंने कहा कि तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि के कारण व्यापारी वर्ग कई दिनों से इसमें कटौती की मांग कर रहे थे। ऐसे में यह फैसला व्यसायिक रूप से लाभदायक साबित होगा। इससे पहले दिल्ली में पिछले एक महीने से भी अधिक समय से डीजल 80 रुपये प्रति लीटर के पार ही बिक रहा था।

Delhi Reduced Diesel Prices By Rs 8.36: दिल्ली में 30 से 16.75% हुआ डीजल पर वैट, घटेगी कीमत

अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिल्ली सरकार ने पिछले दिनों रेहड़ी-पटरी और ठेले वालों को छूट देने का एलान किया था, इसके तहत वे सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक काम कर सकते हैं।

Delhi Reduced Diesel Prices By Rs 8.36: दिल्ली में 30 से 16.75% हुआ डीजल पर वैट, घटेगी कीमत

इससे भी पहले कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए युवाओं और कर्मचारियों की कमी झेल रहे उद्यमियों, दुकानदारों व कारोबारियों को मिलाने के लिए रोजगार पोर्टल लॉन्च किया है। इसमें नौकरी पाने और देने वाले दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।

Delhi Reduced Diesel Prices By Rs 8.36: दिल्ली में 30 से 16.75% हुआ डीजल पर वैट, घटेगी कीमत

दिल्ली सरकार ने राज्य में लॉकडाउन के आहात टैक्सी, ऑटो और इलेक्ट्रिक रिक्शा चलनको को राहत पैकेज देने का भी आश्वासन दिया था। इसके तहत उनके बैंक खतों में सहायता राशि जमा की गई थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi government reduced VAT on diesel to 16.75 percent details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 30, 2020, 15:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X