कोरोना लॉकडाउन: दिल्ली सरकार ऑटो-रिक्शा और कैब चालकों को देगी 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि सरकार राज्य के सभी ऑटो रिक्शा, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों को लॉकडाउन के दौरान 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

कोरोना लॉकडाउन: दिल्ली सरकार ऑटो-रिक्शा और कैब चालकों को देगी 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता

उन्होंने कहा कि सरकार योजना बना रही है कि ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा और अन्य सार्वजनिक वाहनों के चालकों के बैंक अकाउंट में राशि जमा की जाए लेकिन इनमे से कइयों के बैंक खाते के रिकॉर्ड सर्कार के पास उपलब्ध नहीं हैं।

कोरोना लॉकडाउन: दिल्ली सरकार ऑटो-रिक्शा और कैब चालकों को देगी 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भरोसा दिलाते हुए कहा वह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी नागरिक को भुखमरी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी चालकों को अगले 7-10 दिन के अंदर सहायता राशि प्रदान कर दी जाएगी।

कोरोना लॉकडाउन: दिल्ली सरकार ऑटो-रिक्शा और कैब चालकों को देगी 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता

दिल्ली सरकार पहले ही शहर में 35,000 से अधिक निर्माण श्रमिकों को 5,000 रुपये की सहायता प्रदान कर चुकी है। उन्होंने ने कहा, भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित है और गरीब इसकी वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

कोरोना लॉकडाउन: दिल्ली सरकार ऑटो-रिक्शा और कैब चालकों को देगी 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता

रतन टाटा और आनंद महिंद्रा जैसे देश की कई बड़ी हस्तियां कोरोना वायरस से जंग में सामने आईं हैं। टाटा ग्रुप ने सरकारी राहत कोष में 1,500 करोड़ रुपये का दान किया है वहीं महिंद्रा ने अपनी फैक्टरियों में कोरोना मरीजों के लिए वेंटीलेटर का निर्माण शुरू कर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi government announces financial aid to auto and taxi drivers in Corona lockdown. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 2, 2020, 20:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X