Alternative Route To Delhi: प्रदर्शन के दौरान ऐसे पहुंचें दिल्ली, पुलिस ने बताया वैकल्पिक मार्ग

दिल्ली और नोएडा के बॉर्डर पर लगातार 10 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों ने नेशनल हाईवे संख्या 44 को पूरी तरह जाम कर दिया है। जाम इतनी भयंकर है कि वाहनों की सामान्य आवाजाही पूरी तरह बंद है और कुछ गाड़िया जहां थीं वहीं फांसी रह गई हैं। जाम के कारण नेशनल हाईवे-44 से दिल्ली का संपर्क हरियाणा और उत्तर प्रदेश से पूरी तरह कट गया है।

Alternative Route To Delhi: प्रदर्शन के दौरान ऐसे पहुंचे दिल्ली, पुलिस ने बताया वैकल्पिक मार्ग

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस यात्रियों को सूचित करने के लिए ट्विटर का सहारा ले रही है। शनिवार को दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि सिंधु, लामपुर, औचंदी, सफियाबाद, पियाओ मनियारी और सबोली से सीमाओं को बंद कर दिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है।

Alternative Route To Delhi: प्रदर्शन के दौरान ऐसे पहुंचे दिल्ली, पुलिस ने बताया वैकल्पिक मार्ग

हालांकि, पुलिस ने दिल्ली आ रहे यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने का भी निर्देश दिया। पुलिस ने ट्वीट किया कि दिल्ली के लिए नेशनल हाईवे-8 से भोपड़ा, अप्सरा बॉर्डर और पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से रस्ते खुले हैं। पुलिस ने कहा कि ट्रैफिक को मुकरबा और जीटीके रोड से डाइवर्ट कर दिया गया है।

Alternative Route To Delhi: प्रदर्शन के दौरान ऐसे पहुंचे दिल्ली, पुलिस ने बताया वैकल्पिक मार्ग

पुलिस ने यात्रियों को नसीहत देते हुए मुकरबा, जीटीके, आउटर रिंग रोड और एनएच-44 पर सफर करने से मना किया है। पुलिस के अनुसार, टिकरी और झारोदा सीमा यातायात के लिए बंद कर दी गई है, जबकि बदुसराय सीमा केवल हल्के मोटर वाहनों जैसे कारों और दोपहिया वाहनों के लिए खुली है। झटीकरा सीमा केवल दोपहिया वाहनों के लिए खुली है।

Alternative Route To Delhi: प्रदर्शन के दौरान ऐसे पहुंचे दिल्ली, पुलिस ने बताया वैकल्पिक मार्ग

हालांकि, अगर किसी को हरयाणा की ओर जाने की जरूरत है, तो वे धंसा, दौराला, कापसहेड़ा, राजोखरी राष्ट्रीय राजमार्ग-8, बिजवासन/बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर से गुजर सकते हैं।

Alternative Route To Delhi: प्रदर्शन के दौरान ऐसे पहुंचे दिल्ली, पुलिस ने बताया वैकल्पिक मार्ग

चिल्ला बॉर्डर के पास नोएडा लिंक रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। गौतम बुद्ध नगर के द्वार के पास किसानों के विरोध का भारी विरोध प्रदर्शन चल रहा है। लोगों को दिल्ली आने के लिए नोएडा लिंक रोड से बचने और डीएनडी का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

Alternative Route To Delhi: प्रदर्शन के दौरान ऐसे पहुंचे दिल्ली, पुलिस ने बताया वैकल्पिक मार्ग

चूंकि, गाजीपुर सीमा के पास नेशनल हाईवे-24 पर प्रदर्शन के कारण यातायात बंद है, इसलिए पुलिस ने गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले यात्रियों को अप्सरा या भोपड़ा सीमा या दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट एक्सप्रेसवे का उपयोग करने की सलाह दी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi border under continuous jam for 10th day know the alternative route. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, December 5, 2020, 19:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X