High Security Number Plates: दिल्ली में सिर्फ 2 दिन में बुक हुए 10,000 हाई सेक्योरिटी नंबर प्लेट

देश की राजधानी दिल्ली में सिर्फ दो दिनों में 10,000 से अधिक हाई सेक्योरिटी नंबर प्लेट बुक किये जा चुके हैं, इसे करीब एक महीने बाद फिर से शुरू किया गया है, उसके बाद से इसे बेहतरीन बुकिंग मिल रही है तथा डिलीवरी भी शुरू की जा चुकी है।

High Security Number Plates Booked: दिल्ली में सिर्फ 2 दिन में बुक हुए 10,000 से अधिक हाई सेक्योरिटी नंबर प्लेट

बतातें चले कि हाई सेक्योरिटी नंबर प्लेट की ऑनलाइन बुकिंग पिछले महीने राज्य के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बंद करवा दिया था, क्योकि वहां ओनर्स की तरफ से देरी व रजिस्ट्रेशन पोर्टल में लोग इन करने में परेशानी की शिकायत मिली थी। अब इसे पिछले हफ्ते ही शुरू किया गया है।

High Security Number Plates Booked: दिल्ली में सिर्फ 2 दिन में बुक हुए 10,000 से अधिक हाई सेक्योरिटी नंबर प्लेट

वर्तमान में डीलर पॉइंट पर 1500 हाई सेक्योरिटी नंबर प्लेट फिक्स करने के तथा घर पर 500 फिट करने के ही आर्डर लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही वाहन ओनर्स द्वारा 1000 कलर कोडेड स्टीकर भी बुक किये जा चुके है। इसकी जानकारी हाई सेक्योरिटी नंबर प्लेट सप्लायर रोसमर्ता सेफ्टी सिस्टम प्राइवेट ;लिमिटेड के स्पोक्सपर्सन ने दी है।

High Security Number Plates Booked: दिल्ली में सिर्फ 2 दिन में बुक हुए 10,000 से अधिक हाई सेक्योरिटी नंबर प्लेट

उन्होंने बताया कि अब तक उन्हें 10000 एचएसआरपी फिटमेंट व 1000 स्टीकर डीलरशिप पर लगाने तथा 750 होम डिलीवरी के मिल चुके हैं। जब भी नंबर प्लेट डीलर के पास पहुंचेगा ग्राहकों को एसएमएस करके जानकारी दी जायेगी, स्थ ही इसमें अगर कोई देरी होती हैं तो भी ग्राहकों को कॉल करके बताया जाएगा।

High Security Number Plates Booked: दिल्ली में सिर्फ 2 दिन में बुक हुए 10,000 से अधिक हाई सेक्योरिटी नंबर प्लेट

इसके साथ ही कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा कि किसी भी ग्राहक द्व्क़रा कोई भी शिकायत आती है तो उसे तुरंत हल करने का प्रयास किया जाएगा तथा कॉल सेंटर की मदद से समस्या का निपटारा किया जाएगा। बतातें चले कि एचएसआरपी व कलर कोडेड स्टीकर की डिलीवरी पश्चिमी दिल्ली व पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में रविवार से शुरू कर दी गयी है।

High Security Number Plates Booked: दिल्ली में सिर्फ 2 दिन में बुक हुए 10,000 से अधिक हाई सेक्योरिटी नंबर प्लेट

ज्ञात हो कि अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर किये गये हैं उनमें हाई सेक्योरिटी नंबर प्लेट व कलर कोडेड स्टीकर होना जरुरी है। इस दिनांक के बाद रजिस्टर किये गये नए वाहनों में दोनों ही चीज पहले से ही लगी हुई आती है। सरकार ने पिछले साल ही इसे जरुरी कर दिया था तथा इसे अपनाने सभी डीलरशिप को हिदायत दी थी।

High Security Number Plates Booked: दिल्ली में सिर्फ 2 दिन में बुक हुए 10,000 से अधिक हाई सेक्योरिटी नंबर प्लेट

वर्तमान में दिल्ली में करीब ऐसे 30 लाख वाहन है जिनमें हाई सेक्योरिटी नंबर प्लेट लगाया जाना है, जिसमें 16 लाख दोपहिया वाहन, 12 लाख चारपहिया तथा 2 लाख कमर्शियल वाहन है। ऐसे में इस दर से नंबर प्लेट लगाये जाने में बहुत समय लग सकता है तथा जल्द से जल्द इसे किया जाना चाहिए।

High Security Number Plates Booked: दिल्ली में सिर्फ 2 दिन में बुक हुए 10,000 से अधिक हाई सेक्योरिटी नंबर प्लेट

खबर आ रही थी कि सरकार हाई सेक्योरिटी नंबर प्लेट को अगले साल मार्च से अनिवार्य कर सकती है, ऐसे में पुराने वाहन में भी यह नंबर प्लेट जरूरी हो जाएगा। ऐसा नहीं करने पर वाहन पर फाइन भी ठोंका जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Over 10,000 high security number plates booked by vehicle owners in Delhi in 2 days. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 7, 2020, 16:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X