डीसी डिजाईन ने वाहनों के लिए लाया सैनिटाईजर किट, जाने

देश में कोरोना की वजह से सभी तरह के व्यवसाय प्रभावित हुए है तथा ऐसी आपदा के समय सभी लोग अपने तरीके से मदद कर रहे है।

डीसी डिजाईन कार सैनिटाईजर किट जानकारी

अब डीसी डिजाईन भी सामने आई है तथा लोगों के कार में सुविधा के लिए मेडिकल सामान रखने की सुविधा लेकर आई है, इसमें इंटीरियर में बदलाव किया गया है।

डीसी डिजाईन कार सैनिटाईजर किट जानकारी

जी हां! डीसी2 ने हाल ही में कई इंटीरियर किट का खुलासा किया है जिसमे ड्राईवर व पैसेंजर केबिन के बीच के लिए मेडिकल ग्रेड पार्टीशियन भी दिया गया है।

डीसी डिजाईन कार सैनिटाईजर किट जानकारी

इसमें इलेक्ट्रिक सैनिटाईजर भी शामिल है। सैनिटाईजर स्प्रे को ऐसे जगह पर लगाया गया है जहां से यह सभी जगह तक पहुचं सकता है, यह हर 20 मिनट में स्प्रे होता है।

डीसी डिजाईन कार सैनिटाईजर किट जानकारी

इसके साथ ही आपको इंस्टालेशन कराने पर आपको एक साल का डिसइंफेक्टेंट लिक्विड भी दिया गया है। कंपनी यह भी दावा करती है कि ड्राइवर व यात्री के बीच करीब 6.2 फीट की दूरी रहेगी, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किया जा सके।

डीसी डिजाईन कार सैनिटाईजर किट जानकारी

हालांकि यात्रियों के बीच इतनी दूरी नहीं रहने वाली है। यह पैकेज हर कार के लिए उपलब्ध नहीं रहने वाली है, यह सिर्फ कुछ सीमित कारों के लिये ही लायी गयी है।

डीसी डिजाईन कार सैनिटाईजर किट जानकारी

इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, फोर्च्युनर, महिंद्रा मराजो, किया कार्निवल तथा मर्सिडीज बेंज वी-क्लास के लिए लाया गया है तथा आर्डर करके कुछ अन्य कार के लिए भी तैयार करवाया जा सकता है।

डीसी डिजाईन कार सैनिटाईजर किट जानकारी

बतातें चले कि कस्टम इंटीरियर पॅकेज के तहत ही लगाया जाएगा, इसका कोई अलग से चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसे अधिकतर लंबे कारों के लिए लाया गया है।

डीसी डिजाईन कार सैनिटाईजर किट जानकारी

ऐसे में माना जा सकता है कि कार की लंबाई की वजह से आसानी से इतनी डिस्टेंस बनाई जा सकती है। हालांकि यह एक अच्छा विकल्प है तथा लोगों को इससे पहले से अधिक सुरक्षा रहेगी।

डीसी डिजाईन कार सैनिटाईजर किट जानकारी

बतातें चले कि अधिकतर कार कंपनियां ऐसे समय में मदद के लिए सामने आये है तथा पैसे दान करके, जरुरी सामान का निर्माण करके लोगों की मदद कर रहे है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
DC Design Launches Sanitizer Kits for Toyota Innova Crysta, Fortuner, etc.Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 14, 2020, 17:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X