Daimler Fined 2.2 Billion USD In America: डेमलर पर अमेरिका में लगा अरबों का जुर्माना, जानें क्या है

अमेरिका की एक उच्च अदालत ने डेमलर एजी को उत्सर्जन से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने पर 2.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया है। जर्मन कंपनी मर्सिडीज-बेंज की पेरेंट कंपनी डेमलर पर अमेरिका में 2.5 लाख वाहनों को बेचने का आरोप है जिनमे उत्सर्जन से संबंधित नियमों को नजरअंदाज किया गया है।

Daimler Fined 2.2 Billion USD In America: डेमलर पर अमेरिका में लगा अरबों का जुर्माना, जानें क्या है वजह

अमेरिकी कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि कंपनी ने अमेरिका की पर्यावरण संरक्षण और ऑटोमोबाइल उत्सर्जन से संबंधित नियमों का उल्लंघन किया है इसके लिए कंपनी पूरी तरह से जिम्मेदार है और जुर्माने की भागिदार है।

Daimler Fined 2.2 Billion USD In America: डेमलर पर अमेरिका में लगा अरबों का जुर्माना, जानें क्या है वजह

कोर्ट ने एक आदेश में डेमलर से कहा है कि कंपनी सभी 2.5 लाख ग्राहकों को अपनी कारों को ठीक करने के लिए भुगतान करेगी। कोर्ट ने कंपनी प्रति ग्राहक 3,290 अमेरिकी डॉलर भुगतान करने का आदेश दिया है।

Daimler Fined 2.2 Billion USD In America: डेमलर पर अमेरिका में लगा अरबों का जुर्माना, जानें क्या है वजह

इसके अलावा कोर्ट ने कंपनी को उपभोक्ताओं द्वारा केस लड़ने में आए खर्च का भी भुगतान करने का आदेश दिया है जिसकी कुल रकम 83.4 मिलियन डॉलर होती है।

Daimler Fined 2.2 Billion USD In America: डेमलर पर अमेरिका में लगा अरबों का जुर्माना, जानें क्या है वजह

कोर्ट में सुनवाई के दौरान डेमलर ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। हालांकि, कंपनी अपने पक्ष में कोर्ट के सामने अभी तक कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाई है।

Daimler Fined 2.2 Billion USD In America: डेमलर पर अमेरिका में लगा अरबों का जुर्माना, जानें क्या है वजह

कोर्ट ने डेमलर को चेतावनी दी है कि अगर कंपनी कोर्ट की किसी भी बात को मानने से इंकार करती है तो उसपर जुर्माना बढ़ सकता है। इसके अलावा कोर्ट ने जल्द से जल्द कारों को रिपेयर करने का भी आदेश दिया है।

Daimler Fined 2.2 Billion USD In America: डेमलर पर अमेरिका में लगा अरबों का जुर्माना, जानें क्या है वजह

कोर्ट ने कहा है कि बिना रिपेयर किये कंपनी किसी भी सेकंड हैंड कार को नहीं बेच सकती है। बता दें कि अमेरिका में फॉक्सवैगन पर भी अपने वाहनों में उत्सर्जन को छुपाने के लिए एक डिवाइस का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था जिसमे कंपनी को भारी जुर्माना भरना पड़ा था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Daimler fined 2.2 billion USD by American court for emission violations. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 15, 2020, 19:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X