Car Bookings Get Cancelled: लॉकडाउन के बाद कार बुकिंग हो रही कैंसल, ग्राहक मांग रहे रिफंड

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अभी भी बहुत सी जगहों पर लॉकडाउन जारी है। लेकिन उन जगहों पर जहां कोरोना के मामले कम हैं या नहीं है, वहां पर सरकार ने व्यवसाय शुरू करने की इजाजत दी है और ऐसा हुए अभी दो ही दिन हुए हैं।

Car Booking Get Cancelled: लॉकडाउन के बाद कार बुकिंग हो रही कैंसल, ग्राहक मांग रहे रिफंड

लेकिन अगर इन दो दिनों की बात करें तो ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए इन दो दिनों की वजह से पूरा साल ही बेहद खराब होने वाला है। लॉकडाउन के खुलने के बाद देश के बहुत से कार डीलरों ने बुकिंग की हुई कारों की डिलीवरी शुरू कर दी है।

Car Booking Get Cancelled: लॉकडाउन के बाद कार बुकिंग हो रही कैंसल, ग्राहक मांग रहे रिफंड

लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो देश बहुत से डीलरशिप लॉकडाउन के बाद बुकिंग कैंसल कराए जाने का सामना कर रहे हैं। जी हां बहुत से ग्राहक बुक की हुई कारों को कैंसल करा रहे हैं, क्योंकि ग्राहक ईएमआई के लिए जोखिम को कम करना चाहते हैं।

Car Booking Get Cancelled: लॉकडाउन के बाद कार बुकिंग हो रही कैंसल, ग्राहक मांग रहे रिफंड

जैसा कि आपको पता ही है कि मौजूदा समय में इस महामारी का खतरा लगातार बना हुआ है और जैसी स्थिति लगातार बनी हुई है इससे देश की अर्थव्यवस्था को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है, यही वजह से है कि लोग अब अपने पैसे खर्च करने से बच रहे हैं।

Car Booking Get Cancelled: लॉकडाउन के बाद कार बुकिंग हो रही कैंसल, ग्राहक मांग रहे रिफंड

आपको बता दें कि देश के बहुत से निजी संस्थानों ने अपने बहुत से कर्मचारियों को या तो नौकरी से निकाल दिया है या उनकी सैलरी में कटौती कर रहे हैं, जिसकी वजह से लोग अपनी सेविंग्स को बचाकर रखना चाहते हैं, जिससे वह उनके आगे काम आ सके।

Car Booking Get Cancelled: लॉकडाउन के बाद कार बुकिंग हो रही कैंसल, ग्राहक मांग रहे रिफंड

ध्यान देने वाली बात यह है कि लोगों द्वारा ऐसा किए जाने की वजह से ऑटोमोटिव इंडस्ट्री पर बहुत गहरा असर पड़ेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस महामारी के दूसरे चरण और वैक्सीन न बन पाने की वजह से बाजार में लंबे समय तक मंदी बनी रहेगी।

Car Booking Get Cancelled: लॉकडाउन के बाद कार बुकिंग हो रही कैंसल, ग्राहक मांग रहे रिफंड

आपको बता दें कि भारत में इएमआई, बैंकों से लोन और औईएम-स्पोर्ट फाइनेंशियल संस्थानों के चलते करीब 70 प्रतिशत कारों की बिक्री होती है। जिसकी वजह से डीलरों को डर है कि आने वाले कुछ महिनों में बिक्री बेहद कम होने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Customers cancelling car bookings demands refund due to Covid-19 details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X