Force Gurkha Off Roading Capability: गहरे पानी को आसानी से पार कर गई फोर्स गोरखा, देखें वीडियो

साल 2020 में भारत के 2 सबसे पसंदीदा ऑफ-रोडर्स, महिंद्रा थार और फोर्स गोरखा के नए वर्जन भारतीय बाजार में उतरने वाले थे। जहां 2020 महिंद्रा थार को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, वहीं फोर्स मोटर्स अभी भी 2020 फोर्स गोरखा की लॉन्च को लेकर योजना तैयार कर रही है।

Force Gurkha Off Roading Capability: गहरे पानी को आसानी से पार कर गई फोर्स गोरखा, देखें वीडियो

जहां एक ओर 2020 फोर्स गोरखा की लॉन्च को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है, वहीं मौजूदा-जनरेशन फोर्स गोरखा का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक गोरखा को एक बोनट जितने गहरे पानी के बीच से गुजरते हुए देखा जा सकता है।

Force Gurkha Off Roading Capability: गहरे पानी को आसानी से पार कर गई फोर्स गोरखा, देखें वीडियो

फोर्स गोरखा इस गहरे पानी को बिना किसी परेशानी के पार करते हुए दिख रही है। बाद में देखा जा सकता है कि यह फोर्स गोरखा सीढ़ियों पर आसानी से चढ़ रही है। सीड़ियों पर चढ़ते हुए ऐसा लग रहा है कि यह बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के किसी सपाट सतह पर चल रही हो।

Force Gurkha Off Roading Capability: गहरे पानी को आसानी से पार कर गई फोर्स गोरखा, देखें वीडियो

वीडियो में स्पष्ट रूप से गोरखा की अद्भुत ऑफ-रोडिंग क्षमता दिखाई देती है, जिसके लिए यह अच्छी तरह से जानी जाती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि 2020 फोर्स गोरखा एक नया वाहन नहीं है। इसके बजाय 2020 गोरखा मौजूदा मॉडल का ही अपडेटेड वर्जन है।

Force Gurkha Off Roading Capability: गहरे पानी को आसानी से पार कर गई फोर्स गोरखा, देखें वीडियो

इसे अंदर और बाहर दोनों ओर अपडेट किया गया है। हालांकि, सबसे महत्वपूर्ण अपडेट इसका नया बीएस 6 उत्सर्जन मानदंड आधारित इंजन होगा। इस ऑफ-रोडर में 2.6 लीटर डीजल इंजन लगाया जाएगा, जो कि मर्सिडीज-बेंज की ओएस616 मोटर से लिया गया है।

यह इंजन 90 बीएचपी की पॉवर और 280 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा और 4X4 ड्राइवट्रेन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इस ऑफ-रोडर एसयूवी में 4 व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा।

Force Gurkha Off Roading Capability: गहरे पानी को आसानी से पार कर गई फोर्स गोरखा, देखें वीडियो

एक्सटीरियर की बात करें तो 2020 फोर्स गोरखा प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तुलना में ज्यादा आधुनिक दिखती है। इस कार में सामने की ओर अपडेटेड ग्रिल और बड़े फॉग लैंप हाउसिंग के साथ एक बड़ा बम्पर है। प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के हाइली फंक्शनल स्नोर्कल को बरकरार रखा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Current-Gen Force Gurkha Off Roading Capability Video Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 29, 2020, 10:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X