सांसद ने नितिन गडकरी से लगाई गुहार, भारतीय ट्रकों में शयनकक्ष किया जाए अनिवार्य

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) सांसद बिनोय विश्वम ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह कर परिवहन श्रमिकों के लिए उचित कार्य विनियम लागू करने की मांग की है, जिसमे ट्रक चालकों के लिए शयनकक्ष अनिवार्य होगा।

सांसद ने नितिन गडकरी से लगाई गुहार, भारतीय ट्रकों में सयन कक्ष किया जाए अनिवार्य

दरअसल, हाल ही में तमिलनाडु में एक बस और ट्रक के बिच हुए भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा जांच में पाया गया कि ट्रक चालक ड्राइव करते वक्त नींद में था जिसके कारन यह हादसा हुआ।

सांसद ने नितिन गडकरी से लगाई गुहार, भारतीय ट्रकों में सयन कक्ष किया जाए अनिवार्य

इसी सड़क हादसे को मुद्दा बनाते हुए माननीय संसद ने परिवहन मंत्री से आग्रह किया है कि ट्रक चालकों और सहकर्मियों के लिए ट्रक में शयनकक्ष की व्यवस्था को अनिवार्य किया जाए ताकि उन्हें पूरी नींद मिल सके।

सांसद ने नितिन गडकरी से लगाई गुहार, भारतीय ट्रकों में सयन कक्ष किया जाए अनिवार्य

संसद ने यह भी कहा कि ट्रक में कम से कम दो चालकों की मौजूदगी को भी अनिवार्य किया जाना चाहिए जिससे एक ड्राइवर को नींद आने पर या स्वास्थ खराब होने पर दूसरा चालक ड्राइव कर सके।

सांसद ने नितिन गडकरी से लगाई गुहार, भारतीय ट्रकों में सयन कक्ष किया जाए अनिवार्य

उन्होंने विश्वास जताया कि इस व्यवस्था के लागू होने से हाईवे और शहरों में ट्रक और लॉरी से होने वाले दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

सांसद ने नितिन गडकरी से लगाई गुहार, भारतीय ट्रकों में सयन कक्ष किया जाए अनिवार्य

सांसद ने यह भी कहा कि ट्रक चालकों के लिए ड्राइविंग की निश्चित समय सिमा का भी गठन किया जाए जिससे वह यात्रा के दौरान आराम भी कर सकें।

सांसद ने नितिन गडकरी से लगाई गुहार, भारतीय ट्रकों में सयन कक्ष किया जाए अनिवार्य

आमतौर पर ट्रक ड्राइवर माल की डिलीवरी निश्चित समय पर करने के लिए लंबे समय तक बिना आराम किए ट्रक चलाते हैं जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और अचानक नींद आने के कारण दुर्घटना घट जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
CPI MP urges Nitin Gadkari to allow sleeping births in trucks details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X