Maruti Car Service Pickup: कोरोना के दौर में मारुति के कर्मचारी से कार ओनर हो गया प्रभावित, जाने

देश भर में अभी भी कोरोना वायरस (COVID-19) फैला हुआ है तथा इसके संक्रमण का खतर बरकरार है। इसके संक्रमण के चलते है देश भर की वाहन फैक्ट्रियां बंद की गयी थी लेकिन अब इन्हें खोलने की इजाजत दे दी गयी है।

Maruti Car Service Pickup: कोविड19 मारुति सर्विस व्यक्ति प्रभावित जानकारी

अब इसके बाद देश भर के ग्रीन व ओरेंज जोन में डीलरशिप व सर्विस सेंटर खोलने की भी शुरुआत कर दी गयी है। डीलरशिप पर काम करने की शुरुआत कर दी गयी है तथा वर्कशॉप ने भी ग्राहकों के वाहन सर्विस के लिए लेने शुरू कर दिए है।

Maruti Car Service Pickup: कोविड19 मारुति सर्विस व्यक्ति प्रभावित जानकारी

मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपना मानेसर स्थित प्लांट में काम शुरू किया है तथा कंपनी 12 मई से उत्पादन शुरू करने वाली है। कंपनी वर्तमान में सभी सुरक्षा मानकों की तैयारी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की तैयारी कर रह रही है।

Maruti Car Service Pickup: कोविड19 मारुति सर्विस व्यक्ति प्रभावित जानकारी

देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपने डीलरशिप व वर्कशॉप को सरकार द्वारा जारी किये गये सभी सुरक्षा मानकों का पालान करते हुए काम करने के आदेश दिए गये है तथा उनका पालान भी किया जा रहा है, हाल ही में इसका उदाहरण भी देखने को मिला है।

Maruti Car Service Pickup: कोविड19 मारुति सर्विस व्यक्ति प्रभावित जानकारी

हाल ही में ट्विटर पर एक गिरिधर नाम के व्यक्ति ने अपनी कहानी शेयर की है जिसमें वह कार सर्विस के लिए पिकअप करने आये कर्मचारी की सुरक्षा को देख कर बहुत ही प्रभावित हो गये है तथा इसकी तस्वीरें भी साझा की है।

Maruti Car Service Pickup: कोविड19 मारुति सर्विस व्यक्ति प्रभावित जानकारी

गिरी ने लिखा है कि " मारुति ने मेरी कार सर्विस के लिए पिकअप पर्सन को भेजा तथा उन्होंने सबसे पहले मेरे हाथ को सेनिटाईज किया, डोर हैंडल, गियर व स्टीयरिंग व्हील को साफ़ किया। इसके बाद उन्होंने कार के सर्विस के लिए लेने जाने से पहले इंटीरियर को ढका।"

Maruti Car Service Pickup: कोविड19 मारुति सर्विस व्यक्ति प्रभावित जानकारी

इस पर मारुति सुजुकी ने भी रिप्लाई किया है तथा लिखा है कि कंपनी सरकार द्वारा जारी किये गये सभी निर्देशों का पालन कर रही है। डीलरशिप पर भी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये नियमों का पालन किया जा रहा है।

Maruti Car Service Pickup: कोविड19 मारुति सर्विस व्यक्ति प्रभावित जानकारी

सोशल मीडिया पर कंपनी के कर्मचारी द्वारा इस तरह से सुरक्षा मानकों का पालन किये जाने की खूब तारीफ़ हो रही है तथा कहा जा रहा है कि अन्य कंपनियों द्वारा भी इसी तरह सभी निर्देश का पालन किया जाना चाहिए। इसके साथ ही इस चीज को सामान्य रूप से अपनाने की बात कही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Covid-19: Maruti Suzuki Pickup Person Follow Safety Guidelines, Happy Customer Gives Good Feedback। Read in Hindi।
Story first published: Saturday, May 9, 2020, 18:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X