कोरोना से जंग में मदद के लिए आगे आए आनंद महिंद्रा, बनवाएंगे वेंटीलेटर, रिसॉर्ट में देंगे सुविधाएं

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही है। ऐसे में कई लोग कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए सामने आए हैं। इनमे अब आनंद महिंद्रा का नाम जुड़ गया है।

कोरोना से जंग में मदद के लिए आगे आए आनंद महिंद्रा, बनवाएंगे वेंटीलेटर, रिसॉर्ट में देंगे सुविधाएं

दरअसल, आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मदद के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने प्लांट में वेंटीलेटर बनाएगी। जरूरत पड़ने पर कंपनी अपने रिसॉर्ट को अस्थाई केयर फैसिलिटी में भी बदल सकती है जिसमे मरीजों का इलाज किया।

कोरोना से जंग में मदद के लिए आगे आए आनंद महिंद्रा, बनवाएंगे वेंटीलेटर, रिसॉर्ट में देंगे सुविधाएं

उन्होंने एक बाद एक पांच ट्वीट किए हैं जिसमे उन्होंने कोरोना वायरस से देश और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी आ सकती है जिससे उबरने में काफी समय लग सकता है।

कोरोना से जंग में मदद के लिए आगे आए आनंद महिंद्रा, बनवाएंगे वेंटीलेटर, रिसॉर्ट में देंगे सुविधाएं

आनंद महिंद्रा ने बताया कि इससे सबसे ज्यादा नुकसान छोटे उद्यमियों, दिहाड़ी मजदूरों और स्वरोजगार करने वाले लोगों को होगा। उन्होंने कहा कि वह अपने मासिक वेतन का 100 प्रतिशत कोरोना से पीड़ित मरीजों पर खर्च करेंगे और अपने सहयोगियों को भी ऐसा करने को कहेंगे।

कोरोना से जंग में मदद के लिए आगे आए आनंद महिंद्रा, बनवाएंगे वेंटीलेटर, रिसॉर्ट में देंगे सुविधाएं

उन्होंने आगे बताया कि कंपनी ने एक प्रोजेक्ट तैयार किया है जिसके अनुसार सरकार और सुरक्षा बालों को हेल्थ केयर सिस्टम को मजबूत करने में कंपनी मदद करेगी।

कोरोना से जंग में मदद के लिए आगे आए आनंद महिंद्रा, बनवाएंगे वेंटीलेटर, रिसॉर्ट में देंगे सुविधाएं

उन्होंने कहा कि " महिंद्रा फाउंडेशन ने एक फंड तैयार किया है जो इस संकट की घड़ी में छोटे उद्यमियों के व्यापार को बचाने में मदद करेगी। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा था,"मैं कोरोना वायरस की बहुत सी रिपोर्ट्स देख रहा था, तो मुझे पता चला कि भारत इसके स्टेज 3 पर है और अब एक दम से कोरोना वायरस के मामले बढ़ सकते हैं, जिस वजह से मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का भार काफी बढ़ जाएगा"।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Coronavirus Mahindra group to start manufacturing ventilators chairman Anand Mahindra. Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 23, 2020, 13:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X