बिना इमरजेंसी वाले मरीज भी कर सकेंगे नॉएडा से दिल्ली का सफर, फ्री कैब की हुई शुरुआत

देश भर में कोरोना लॉकडाउन 3 मई तक लागू है तथा देश की राजधानी दिल्ली व उससे सटे इलाके हॉटस्पॉट बने हुए है, ऐसे में उन जगह पर रहने वाले कोरोना रहित अन्य बीमारी मरीजों को कई तरह की परेशानी हो रही है, इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एक कदम उठाया है।

नॉएडा से दिल्ली फ्री उबर कैब बिना इमरजेंसी वाले मरीज भी कर सकेंगे जानकारी

हाल ही में गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने नॉन इमरजेंसी वाले मरीजों के लिए दिल्ली जाने के लिए फ्री कैब की सुविधा लाने की घोषणा की है। जो मरीज जरुरी दवाई, जांच या इलाज के लिए नॉएडा से दिल्ली जाना चाहते है वह अब फ्री कैब के माध्यम से जा सकते है।

नॉएडा से दिल्ली फ्री उबर कैब बिना इमरजेंसी वाले मरीज भी कर सकेंगे जानकारी

इसके लिए प्रशासन ने कैब सेवा प्रदाता उबर से हाथ मिलाया है, साथ ही इस सेवा का लाभ लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, अब आप 18004192211 पर काल करके फ्री सेवा का लाभ ले सकते है।

नॉएडा से दिल्ली फ्री उबर कैब बिना इमरजेंसी वाले मरीज भी कर सकेंगे जानकारी

हालांकि यहसेवा किसी को भी नहीं मिल जायेगी, जो इस सेवा का लाभ लेना चाहते है उन्हें जांच का प्रूफ या प्रीस्क्रिप्शन आदि जैसे कागजात दिखाने होंगे, तभी सफर किया जा सकता है। इसके साथ ही अधिकारियों ने कहा है कि एक दिन पहले से इस सेवा के लिए अप्लाई किया जाना चाहिए।

नॉएडा से दिल्ली फ्री उबर कैब बिना इमरजेंसी वाले मरीज भी कर सकेंगे जानकारी

इस तरह से किसी भी प्रकार की जल्दीबाजी को टाला जा सकता है। यह सेवा तब शुरू की गयी है जब दिल्ली-नॉएडा बॉर्डर को पार करने के लिए जरुरी पास प्राप्त करने के लिए मरीजों को बहुत दिक्कत की शिकायत आ रही थी।

नॉएडा से दिल्ली फ्री उबर कैब बिना इमरजेंसी वाले मरीज भी कर सकेंगे जानकारी

बतातें चले कि दिल्ली-नॉएडा बॉर्डर को कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 21 अप्रैल को सील कर दिया गया था, और अब सिर्फ खास पास होने पर ही जाने दिया जा रहा है। जरुरी काम के लिए प्रशासन द्वारा यह पास जारी किये जा रहे है।

नॉएडा से दिल्ली फ्री उबर कैब बिना इमरजेंसी वाले मरीज भी कर सकेंगे जानकारी

अधिकारियों ने बताया कि यह सेवा सिर्फ बिना इमरजेंसी वालों के लिए है, जिन मरीजों को इमरजेंसी है वह सामान्य प्रक्रिया के तहत ही अम्बुलेंस को बुला सकते है। इसके लिए कोई जरुरी पास की आवश्यकता नहीं है।

नॉएडा से दिल्ली फ्री उबर कैब बिना इमरजेंसी वाले मरीज भी कर सकेंगे जानकारी

गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने नॉएडा व दिल्ली के बीच लोगों की आवाजाही बंद कर दी थी लेकिन इसमें मीडिया, नॉएडा व ग्रेटर नॉएडा में काम कर रहे डॉक्टर तथा कोविड-19 से जुड़े सामान व सेवा पहुंचाने वाले लोगों को छुट दी गयी थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Coronavirus Pandemic: Free Cab Service from Noida to Delhi For Non-emergency Patients Announced.Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 28, 2020, 20:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X