ऑटो एक्सपो 2020 में हुआ इन कांसेप्ट कारों का खुलासा, जानें क्या खास है इनमे

ऑटो एक्सपो 2020 में देश-विदेश की कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी कांसेप्ट कारों को पेश किया है। कांसेप्ट कारें हमे झलक दिखाती है कि भविष्य की कारें कैसी होंगी। आईये जानतें है ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित कौन सी कांसेप्ट कारें आकर्षण का केंद्र रहीं:

ऑटो एक्सपो 2020 में हुआ इन कांसेप्ट कारों का खुलासा, जानें क्या खास है इनमे

टाटा सिएरा ईवी

टाटा ने ऑटो एक्सपो में दो कांसेप्ट कारों को पेश किया है जिसमे सिएरा ईवी पहली कांसेप्ट कार है। इस कार का डिजाइन 1991 में उतारे गए टाटा सिएरा एसयूवी से लिए गया है।

ऑटो एक्सपो 2020 में हुआ इन कांसेप्ट कारों का खुलासा, जानें क्या खास है इनमे

कार के पीछे दिए गए बड़े विंडो ग्लास और स्लाइड होने वाले दरवाजे इसका मुख्य आकर्षण हैं। टाटा ने खुलासा नहीं किया है कि सिएरा के प्रोडक्शन मॉडल को कब लॉन्च किया जाएगा लेकिन कंपनी ने बताया कि इसे अल्फा प्लेटफार्म पर विकसित किया जाएगा।

ऑटो एक्सपो 2020 में हुआ इन कांसेप्ट कारों का खुलासा, जानें क्या खास है इनमे

टाटा एचबीएक्स कांसेप्ट

पिछले साल टाटा एच2एक्स कांसेप्ट की टेस्टिंग कर रही थी और अब ऑटो एक्सपो में इसे एचबीएक्स कांसेप्ट के रूप में पेश किया गया है। एचबीएक्स कांसेप्ट एक ऑफ-रोड एसयूवी है।

ऑटो एक्सपो 2020 में हुआ इन कांसेप्ट कारों का खुलासा, जानें क्या खास है इनमे

इसमें पथरीले रास्तों पर चलने के लिए बड़े टायर लगाए गए हैं। कार में हैरियर के जैसे स्प्लिट हेडलैंप और डेटाइम रनिंग लाइट दिए गए हैं।

ऑटो एक्सपो 2020 में हुआ इन कांसेप्ट कारों का खुलासा, जानें क्या खास है इनमे

मारुति सुजुकी फ्यूचरो-ई

ऑटो एक्सपो के पहले दिन ही मारुति सुजुकी ने फ्यूचरो-ई कांसेप्ट को पेश किया था। इस कार में स्लोपिंग रूफ दिया गया है जिससे यह कूपे मिनी एसयूवी लगती है।

ऑटो एक्सपो 2020 में हुआ इन कांसेप्ट कारों का खुलासा, जानें क्या खास है इनमे

इसे कंपनी के फ्यूचर-एस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। मारुति ने इस कार के प्रोडक्शन मॉडल को बनाने की पुष्टि नहीं की है।

ऑटो एक्सपो 2020 में हुआ इन कांसेप्ट कारों का खुलासा, जानें क्या खास है इनमे

किया सॉनेट कांसेप्ट

दक्षिण कोरियाई कंपनी किया ने भी अपनी कांसेप्ट एसयूवी सॉनेट को ऑटो एक्सपो में पेश किया है। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो काफी बोल्ड और स्पोर्टी दिखती है। कार किया का सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल और क्रोम बंपर लगाया गया है।

ऑटो एक्सपो 2020 में हुआ इन कांसेप्ट कारों का खुलासा, जानें क्या खास है इनमे

स्पोर्टी लुक के लिए कार के फ्रंट, साइड और बैक में लाल रंग के स्ट्राइप दिए गए हैं। कार में कीलेस एंट्री और कनेक्टेड कार फीचर्स मिल सकते हैं।सॉनेट के प्रोडक्शन मॉडल को जून 2020 में लॉन्च किया जा सकता है।

ऑटो एक्सपो 2020 में हुआ इन कांसेप्ट कारों का खुलासा, जानें क्या खास है इनमे

महिंद्रा फन्सटर

महिंद्रा फन्सटर ऑटो एक्सपो 2020 में पेश होने वाली सबसे अलग कांसेप्ट कार है। यह लुक और डिजाइन के मामले में भी अन्य कांसेप्ट कारों से बिकुल अलग है। कार का फ्रंट डिजाइन एक्सयूवी300 से प्रेरित है। इस कार में एक्सयू300 के जैसा फ्रंट ग्रिल लगाया गया है, ग्रिल और लोगो में लेजर लाइट लगाई गई है जिसके जलने से यह काफी आकर्षक दिखती है।

ऑटो एक्सपो 2020 में हुआ इन कांसेप्ट कारों का खुलासा, जानें क्या खास है इनमे

इस कार में रूफ नहीं दिया गया है और इसके दरवाजे ऊपर की तरफ खुलते हैं। कार में आकर्षक ब्लैक अलॉय व्हील और टेललाइट लगाया गया है। फन्सटर एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी रेंज 520 किलोमीटर बताई जा रही है।

ऑटो एक्सपो 2020 में हुआ इन कांसेप्ट कारों का खुलासा, जानें क्या खास है इनमे

स्कोडा विजन आईएन

स्कोडा विजन आईएन कांसेप्ट को इंडिया प्रोजेक्ट 2.0 के तहत तैयार किया गया है। यह एक मिड-साइज कांसेप्ट एसयूवी है, कंपनी इसे 2021 के शुरुआती महीनों में भारत में पेश कर सकती है।

ऑटो एक्सपो 2020 में हुआ इन कांसेप्ट कारों का खुलासा, जानें क्या खास है इनमे

कंपनी का कहना है कि कार के इंटीरियर को रीसाइकल्ड मटेरियल से तैयार किया है। इस कार में 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 148 बीएचपी पॉवर उत्पन्न करता हैं।

ऑटो एक्सपो 2020 में हुआ इन कांसेप्ट कारों का खुलासा, जानें क्या खास है इनमे

हवल कांसेप्ट एच

चीनी की ग्रेट वॉल मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी हवल ने भी अपनी कांसेप्ट कार हवल कांसेप्ट एच का खुलासा किया है। इस कार का लुक, डिजाइन और रंग कार प्रेमियों को को सबसे अधिक आकर्षित कर रहा है। कार के फीचर्स देखे जाएं तो इसमें बड़ी क्रोम ग्रिल, एलईडी हेडलाइट, टी आकार के टेल लाइट के साथ लाया गया है।

ऑटो एक्सपो 2020 में हुआ इन कांसेप्ट कारों का खुलासा, जानें क्या खास है इनमे

हवल कांसेप्ट एच में सुरक्षा के लिहाज से फॉरवर्ड कोलाइजन अलर्ट सिस्टम व ऑटोनॉमस एमरजेंसी ब्रेकिंग की सुविधा दी गयी है। कंपनी 2021 से भारत में वहनों का निर्माण शुरू कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Concept cars unveiled at Auto Expo 2020 features specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, February 8, 2020, 13:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X