Compact SUV Sales October 2020: किया सॉनेट ने हुंडई वेन्यू को दी मात, लेकिन मारुति ब्रेजा से पीछे

देश भर में कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री बढ़ती जा रही है तथा यह वर्त्मन में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में से एक बन गयी है। पिछले कुछ समय में कई नये मॉडल इसमें शामिल हुए है तथा जल्द ही कई शामिल भी होने वाले हैं। अज हम आपके लिए अक्टूबर में सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी की लिस्ट लेकर आये हैं।

Compact SUV Sales October 2020: किया सॉनेट ने हुंडई वेन्यू को दी मात, लेकिन अब भी मारुति ब्रेजा से पीछे

पहले नंबर पर मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा रही है, इस एसयूवी की 12,087 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में 18 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। नए प्रतिस्पर्धी आने के बावजूद मारुति ब्रेजा की बिक्री बेहतर चल रही ही, जिस वजह से पहले नंबर पर रही है।

Compact SUV Sales October 2020: किया सॉनेट ने हुंडई वेन्यू को दी मात, लेकिन अब भी मारुति ब्रेजा से पीछे

दूसरी नंबर पर किया सॉनेट रही है, इसकी दूसरे महीने में ही 11,721 यूनिट बेचीं गयी है। किय सॉनेट की बेहतरीन बुकिंग चल रही है तथा आकड़े 50 हजार के पर हो गयी है। किया सॉनेट जिस वजह से अपने सेगमेंट में दूसरे स्थान पर गयी है और अपने प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ दिया है।

Compact SUV Sales October 2020: किया सॉनेट ने हुंडई वेन्यू को दी मात, लेकिन अब भी मारुति ब्रेजा से पीछे

हुंडई वेन्यू दूसरे से फिसलकर तीसरे नंबर पर आ गयी है, अक्टूबर महीने में इस एसयूवी की 8828 यूनिट बेचीं गयी है तथा किय सॉनेट से बहुत पीछे रही है। हालाँकि हुंडई वेन्यू की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 3 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गयी है, हाल ही में इसकी कीमत में वृद्धि की गयी है।

Rank Model Oct'20 Oct'19 Growth (%)
1 Maruti Vitara Brezza 12,087 10,227 18
2 Kia Sonet 11,721 0 -
3 Hyundai Venue 8,828 8,576 3
4 Tata Nexon 6,888 4,438 55
5 Mahindra XUV300 4,882 3,045 60
6 Ford Ecosport 4,599 4,326 6
7 Toyota Urban Cruiser 3,006 0 -
8 Honda WR-V 1,100 1,367 -20
9 Mahindra TUV300 - 1,246 -
Compact SUV Sales October 2020: किया सॉनेट ने हुंडई वेन्यू को दी मात, लेकिन अब भी मारुति ब्रेजा से पीछे

टाटा नेक्सन की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 55 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है, अक्टूबर महीने में इसकी 6888 यूनिट बेचीं गयी है। पिछले कुछ महीनों से इसकी बिक्री में लगातार वृद्धि हो रही है, जिस वजह यह चौथे स्थान पर रही है।

Compact SUV Sales October 2020: किया सॉनेट ने हुंडई वेन्यू को दी मात, लेकिन अब भी मारुति ब्रेजा से पीछे

महिंद्रा एक्सयूवी300 की बिक्री में 60 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है जिस वजह से अक्टूबर में 4882 यूनिट बेचीं गयी है, हालाँकि यह अपने सेगमेंट में पांचवें स्थन पर रही है। फोर्ड ईकोस्पोर्ट की 4599 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।

Compact SUV Sales October 2020: किया सॉनेट ने हुंडई वेन्यू को दी मात, लेकिन अब भी मारुति ब्रेजा से पीछे

टोयोटा की नई मॉडल अर्बन क्रूजर की 3006 यूनिट बेचीं गयी है, कुछ महीने पहले ही इसे लाया गया है। कम्पनी ने इस एसयूवी को कुछ सामान्य बदलावों के साथ लाया है, यह मारुति ब्रेजा क रिबैज मॉडल है लेकिन टोयोटा की वजह से इसकी बिक्री बेहतर चल रही है।

Compact SUV Sales October 2020: किया सॉनेट ने हुंडई वेन्यू को दी मात, लेकिन अब भी मारुति ब्रेजा से पीछे

होंडा की डब्ल्यूआर वी की 1100 यूनिट बेचीं गयी है। बतातें चले कि किया सॉनेट व टोयोटा अर्बन क्रूजर की वजह से इस सेगमेंट की बिक्री में 60 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, ऐसे में कहा ज सकता है कि नए ग्राहक इस सेगमेंट की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Compact SUV Sales October 2020. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 4, 2020, 19:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X