कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्स फरवरी 2020: हुंडई वेन्यू ने मारुति ब्रेजा को दी मात

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्स फरवरी में हुंडई वेन्यू ने एक बार फिर से बाजी मार ली है। देश में धीरे-धीरे यह सेगमेंट बढ़ते जा रहा है तथा एक लाख से अधिक बुकिंग के साथ हुंडई वेन्यू पहले स्थान पर बना हुआ है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्स फरवरी 2020: हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा जानकारी

ऑटोपंडितज द्वारा जानकारी के अनुसार हुंडई वेन्यू की फरवरी 2020 में 10,321 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री लगातार अच्छी बनी हुई है। कंपनी ने कुछ महीनों पहले ही इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को बाजार में लाया था, अब इसकी बुकिंग 1 लाख के पार हो गयी है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्स फरवरी 2020: हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा जानकारी

वहीं एक समय इस सेगमेंट में राज करने वाली मारुति ब्रेजा पिछले कुछ समय से दूसरे स्थान पर चल रही है। मारुति विटारा ब्रेजा को हाल ही में बीएस6 अवतार में अपडेट किया गया है, फिर भी इसकी बिक्री बेहतर नहीं हो पा रही है।

Rank Sub 4m SUV February 2020 February 2019 Difference (in percentage)
1 Hyundai Venue 10,321 0 10,321 (-)
2 Maruti Brezza 6,866 11,613 -4,747 (-40.88%)
3 Tata Nexon 3,894 5,263 -1,369 (-26.01%)
4 Ford EcoSport 3,713 3,156 557 (17.65%)
5 Mahindra XUV300 2,431 4,484 -2,053 (-45.79%)
6 Mahindra TUV300 944 1,057 -113 (-10.69%)
7 Honda WRV 0 2,278 -2,278 (-100.00%)
Total 28,169 27,851 318 (1.14%)
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्स फरवरी 2020: हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा जानकारी

मारुति ब्रेजा की फरवरी 2020 में 6866 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले फरवरी में इसकी 11,613 यूनिट बेचीं गयी है। तीसरे स्थान पर टाटा नेक्सन बनी हुई है, इसकी फरवरी में 3894 यूनिट बेचीं गयी है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्स फरवरी 2020: हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा जानकारी

चौथे स्थान पर फोर्ड इकोस्पोर्ट बनी हुई है जिसकी बीते फरवरी में 3713 यूनिट बेचीं गयी है, अन्य वाहनों से उलट इसकी बिक्री में 17.65 यूनिट की बढ़त दर्ज की गयी है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्स फरवरी 2020: हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा जानकारी

अब आते है महिंद्रा की कारों की तरफ तो, एक्सयूवी300 व टीयूवी300 की फरवरी में क्रमशः 2431 व 944 यूनिट बेचीं गयी है, इन दोनों ही मॉडलों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्स फरवरी 2020: हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा जानकारी

वहीं होंडा डब्ल्यूआर-वी इस लिस्ट में आखिरी स्थान पर है, कंपनी की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की एक भी यूनिट नहीं बिकी है। पिछले साल के मुकाबले इसमें जबरदस्त गिरावट हुई है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्स फरवरी 2020: हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा जानकारी

आने वाले समय में किया मोटर्स इस सेगमेंट में सॉनेट के साथ प्रवेश करने वाली है। नई ब्रेजा बीएस6 व वेन्यू बीएस6 के आने के बाद देखना होगा कि अगले महीने बिक्री में क्या अंतर आता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
best selling compact suv february 2020. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X