CityQ Unveiled 4-Wheeled e-Cycle: चार पहियों वाली इलेक्ट्रिक साइकिल हुई लाॅन्च, रेंज है 100 किलोमीटर

दुनिया भर में जिस तरह इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ रहा है उसी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों के नए प्रकार देखने को मिल रहे हैं। इलेक्ट्रिक कार, बाइक और साइकिल के बाद अब कार जैसी दिखने वाली साइकिल भी लॉन्च हो चुकी है। यूरोप की सिटीक्यू कंपनी ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनाई है जिसमे साइकिल जैसा पैडल भी लगा है।

CityQ Unveiled 4-Wheeled e-Cycle: चार पहियों वाली इलेक्ट्रिक साइकिल हुई लाॅन्च, रेंज है 100 किलोमीटर

कार जैसी दिखने वाली इस साइकिल में चार पहिये लगे हैं साथ ही इसका ढांचा भी कार के जैसा ही बनाया गया है। इसमें दो दरवाजे, सामान रखने के लिए जगह और तीन लोगों के बैठने की सीट दी गई है। इस वाहन में स्टीयरिंग व्हील भी लगाया गया है।

CityQ Unveiled 4-Wheeled e-Cycle: चार पहियों वाली इलेक्ट्रिक साइकिल हुई लाॅन्च, रेंज है 100 किलोमीटर

बस फर्क इतना है कि इसमें चालक सीट के सामने पैडल भी लगा है जिसे चलाकर इस वाहन को रफ्तार दिया जा सकता है। इसमें लगा पैडल साधारण पैडल काफी अलग है। इसके पैडल को चेन और शाफ्ट से नहीं जोड़ा गया है बल्कि यह एक इलेक्ट्रॉनिक पैडल है जिसे साइकिल का सॉफ्टवेयर नियंत्रित करता है।

CityQ Unveiled 4-Wheeled e-Cycle: चार पहियों वाली इलेक्ट्रिक साइकिल हुई लाॅन्च, रेंज है 100 किलोमीटर

करीब 3 साल तक इस वाहन के प्रोजेक्ट पर काम करते हुए इसे अंतिम रूप दिया गया है। यूरोप में यह चार पहियों वाली साइकिल लॉन्च हो चुकी है और इसकी कीमत 7,450 यूरो रखी गई है। इस साइकिल में रिवर्स गियर, क्रूज कंट्रोल, कार्गो मोड, ऑटोमेटिक गियर जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

CityQ Unveiled 4-Wheeled e-Cycle: चार पहियों वाली इलेक्ट्रिक साइकिल हुई लाॅन्च, रेंज है 100 किलोमीटर

इस साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है और कुल वजन 70 किलोग्राम है। यूरोप में इस साइकिल को इलेक्ट्रिक बाइक और 3-4 पहियों वाले कार्गो व्हीकल के श्रेणी में रखा गया है। इस नियम के अनुसार इसे हाईवे और कार लेन पर नहीं चलाया जा सकता है।

CityQ Unveiled 4-Wheeled e-Cycle: चार पहियों वाली इलेक्ट्रिक साइकिल हुई लाॅन्च, रेंज है 100 किलोमीटर

यूरोप के ट्रैफिक नियम के अनुसार इस साइकिल को केवल साइकिलिंग ट्रैक या आम सड़कों पर ही चलने की अनुमति दी गई है। सिटीक्यू साइकिल में 800 वाट की बैटरी लगाई गई है साथ ही पिछले पहियों में 150 वाट के दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाए गए हैं।

CityQ Unveiled 4-Wheeled e-Cycle: चार पहियों वाली इलेक्ट्रिक साइकिल हुई लाॅन्च, रेंज है 100 किलोमीटर

यह साइकिल एक बार चार्ज करने पर 75-100 किलोमीटर तक चल सकती है। साइकिल के वजन को कम रखने के लिए इसके फ्रेम को एल्युमीनियम अलॉय से बनाया गया है। सिटीक्यू जल्द ही ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल भारत में भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी साइकिलों के निर्माण के लिए भारत में अन्य कंपनियों से बात कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
CityQ four wheeled electric bicycle launched in Europe, delivers 100 kilometers in full charge. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 27, 2020, 15:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X