Citroen Planning 4 Models For India: सिट्रोन भारतीय बाजार के लिए चार कारों पर कर रही है काम

फ्रेंच ऑटोमोटिव ग्रुप पीएसए एक बार फिर से भारतीय बाजार में अपनी एक नई शुरुआत करने जा रही है। इस बार कंपनी भारत में अपने सिट्रोन ब्रांड के साथ कदम रखने जा रही है। बता दें कि कंपनी अगले साल के पहले क्वाटर में अपनी पहली कार सिट्रोन सी5 के साथ शुरुआत करेगी।

Citroen Planning 4 Models For India: सिट्रोन भारतीय बाजार के लिए चार कारों पर कर रही है काम

एक रिपोर्ट के द्वारा जानकारी सामने आई है कि सिट्रोन अपनी सी5 के अलावा भारतीय बाजार के लिए तीन अन्य कारों पर काम कर रही है। जैसा कि हमने आपको बताया कि सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस भारत में कंपनी की पहली कार होने वाली है।

Citroen Planning 4 Models For India: सिट्रोन भारतीय बाजार के लिए चार कारों पर कर रही है काम

बता दें कि इस एसयूवी कार को भारत में सीकेडी रूट से लाया जाएगा। सिट्रोन सी5 के बाद कंपनी अपनी अन्य तीन कारों की डिजाइन और डवलेपमेंट भारत में ही करेगी। जानकारी के अनुसार कंपनी ने भारत के लिए अपना सी-कब्ड प्रोग्राम पेश किया है।

Citroen Planning 4 Models For India: सिट्रोन भारतीय बाजार के लिए चार कारों पर कर रही है काम

सिट्रोन अपनी इन तीनों कारों के एक-एक करके भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कंपनी हर साल एक कार को बाजार में पेश करेगी और इसकी शुरुआत साल 2021 से होगी। बता दें कि कंपनी भारत के लिए जिन तीन कारों पर काम कर रही है, वह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, प्रीमियम हैचबैक और सी-सेगमेंट सेडान हैं।

Citroen Planning 4 Models For India: सिट्रोन भारतीय बाजार के लिए चार कारों पर कर रही है काम

जानकारी के अनुसार सिट्रोन के सी-कब्ड प्रोग्राम के तहत सब-4मीटर एसयूवी को भारत में सबसे पहले पेश किया जाएगा और इस कार का कोडनेम ‘सी21' रखा गया है। माना जा रहा है कि इस कार को साल 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा।

Citroen Planning 4 Models For India: सिट्रोन भारतीय बाजार के लिए चार कारों पर कर रही है काम

भारत में लॉन्च के बाद इस कार का मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और यहां तक कि फोर्ड ईकोस्पोर्ट से भी होगा। बता दें कि सिट्रोन की भारतीय बाजार में अभी इलेक्ट्रिक कार लाने की कोई योजना नहीं है।

Citroen Planning 4 Models For India: सिट्रोन भारतीय बाजार के लिए चार कारों पर कर रही है काम

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह भी है कि कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम करने से इंकार भी नहीं किया है। कंपनी ने इस बात की भी घोषणा की है कि भारत के लिए बनाने वाली कारों को 90 प्रतिशत तक लोकलाइज किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen To Introduce 4 New Models Including C5 Aircross In India Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 20, 2020, 11:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X