Citroen Petrol Engine Plans: सिट्रोन भारत में डीजल इंजन से करेगी किनारा, जानें क्या है योजना

सिट्रोन भारत में इस साल प्रवेश करने जा रही है, कंपनी पीला मॉडल के रूप में सी5 एयरक्रॉस को लाने वाली है लेकिन बाजार में आने से पहले कंपनी ने साफ कर दिया है कि वह मॉस मॉडल को सिर्फ पेट्रोल इंजन के विकल्प में लाने वाली है तथा डीजल इंजन लाने से बचेगी।

Citroen Petrol Engine Plans: सिट्रोन भारत में डीजल इंजन से करेगी किनारा, जानें क्या है योजना

हालांकि कंपनी के पहले मॉडल सी5 एयरक्रॉस प्रीमियम एसयूवी में डीजल इंजन का विकल्प दिया जाएगा, लेकिन भविष्य में मॉस मार्केट के लिए लाये जाने वाले मॉडलों को सिर्फ पेट्रोल इंजन में लाया जाएगा। वतर्मान में कंपनी पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन पर काम कर रही है।

Citroen Petrol Engine Plans: सिट्रोन भारत में डीजल इंजन से करेगी किनारा, जानें क्या है योजना

बतातें चले कि अप्रैल 2020 में बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू किये गये हैं जिस वजह से छोटे डीजल इंजन थोड़े महंगे हो गये हैं, सिर्फ कुछ ही कंपनियां डीजल इंजन की बिक्री कर रही है। मारुति सुजुकी, रेनॉल्ट, टाटा मोटर्स जैसे कंपनियों ने छोटे डीजल इंजन बंद कर दिए हैं।

Citroen Petrol Engine Plans: सिट्रोन भारत में डीजल इंजन से करेगी किनारा, जानें क्या है योजना

पेट्रोल व डीजल की कीमत भी समान होने की वजह से पेट्रोल मॉडल्स की मांग बढ़ गयी है। इसी पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि "देश में डीजल वाहन की मांग लगातार कम हो रही है। यह मिक्स (पेट्रोल व डीजल) दस साल पहले 55:45 थी।"

Citroen Petrol Engine Plans: सिट्रोन भारत में डीजल इंजन से करेगी किनारा, जानें क्या है योजना

"जो कि अब 75:25 व जल्द ही 80:20 होने वाली है।" इसी वजह से कंपनी एक नई कंपनी होने की खातिर बड़ी 80 प्रतिशत में ध्यान देना चाहती है। कंपनी 'सी-क्यूब्ड' प्रोग्राम के तहत मॉस मार्केट मॉडल तैयार कर रही है और इन्हें सिर्फ पेट्रोल में लाया जाएगा।

Citroen Petrol Engine Plans: सिट्रोन भारत में डीजल इंजन से करेगी किनारा, जानें क्या है योजना

इस पर उन्होंने आगे कहा कि "मुख्य मेट्रो जैसे दिल्ली एनसीआर, बाजार का एक बड़ा हिस्सा है, वहां पर डीजल वाहन 10 साल से अदिक नहीं रखे जा सकते, इसकी तुलना में पेट्रोल वाहन 15 साल के लिए वैध माने जाते हैं।"

Citroen Petrol Engine Plans: सिट्रोन भारत में डीजल इंजन से करेगी किनारा, जानें क्या है योजना

वर्तमान में छोटे वाहन से लेकर प्रीमियम वाहन खरीदने वाले ग्राहक भी डीजल की बजाय पेट्रोल को तरजीह दे रहे हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है कि डीजल की मांग खत्म हो गयी है। अभी भी कई नए ग्राहक डीजल मॉडल को बेहतर मानते हैं।

Citroen Petrol Engine Plans: सिट्रोन भारत में डीजल इंजन से करेगी किनारा, जानें क्या है योजना

सिट्रोन पिछले साल ही भारतीय बाजार में प्रवेश करने वाली थी लेकिन कोविड वजह से यह सफल नहीं हो पाया लेकिन अब कंपनी 2021 के पहले तिमाही में सी5 एयरक्रॉस के साथ प्रवेश करने वाली है, इसके बाद और कई नए मॉडल अगले साल लाये जाने हैं।

Source: AutocarPro

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen To Focus On Petrol Engine In India. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 25, 2020, 18:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X