New Citroen C4 Hatchback: सिट्रोन ने नई सी4 हैचबैक कार का किया खुलासा, देखें तस्वीरें

कार निर्माता कंपनी सिट्रोन अपनी नई हैचबैक कार सिट्रोल सी4 का खुलासा कर दिया है। कंपनी की यह नई कार मौजूदा सी4 कैक्टस को रिप्लेस करेगी। जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च करेगी।

New Citroen C4 Hatchback: सिट्रोन ने नई सी4 हैचबैक कार का किया खुलासा, देखें तस्वीरें

आपको बता दें कि फ्रांस की कार निर्माता कंपनी ने अपनी इस नई कार की पहली इमेज जारी की हैं और कुछ फीचर्स के बारे में खुलासा किया है। सिट्रोन अपनी इस नई सी4 हैचबैक को मौजूदा सी4 कैक्टस की जगह पर बाजार में उतारेगी।

New Citroen C4 Hatchback: सिट्रोन ने नई सी4 हैचबैक कार का किया खुलासा, देखें तस्वीरें

अपने मौजूदा वैरिएंट की तरह ही नई सिट्रोन सी4 को क्रॉसओवरिश डिजाइन दिया गया है। आपको बता दें कि सिट्रोन अभी अपनी इस हैचबैक के स्पेसिफिकेशन और इंजन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

New Citroen C4 Hatchback: सिट्रोन ने नई सी4 हैचबैक कार का किया खुलासा, देखें तस्वीरें

अगर कंपनी इस कार को इन इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन में पेश करती है तो यह कार पीएसए ग्रुप के पोर्टफोलियो में जीरो-उत्सर्जन वाली पहली कार होगी। कंपनी ने इस नई सिट्रोन सी4 में अपना एडवांस्ड कम्फर्ट प्रोग्राम इस्तेमाल किया है।

New Citroen C4 Hatchback: सिट्रोन ने नई सी4 हैचबैक कार का किया खुलासा, देखें तस्वीरें

इस प्रोग्राम के तहत प्रोग्रेसिव हाइड्रोलिक बंप स्टॉप और आरामदायक सीटों पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में एक ब्राइट सूदिंग इंटीरियर का इस्तेमाल किया है। कंपनी की कहना है कि इस विशेषताओं को सिट्रोन ई-सी4 में इस्तेमाल किया जाएगा।

New Citroen C4 Hatchback: सिट्रोन ने नई सी4 हैचबैक कार का किया खुलासा, देखें तस्वीरें

इसके इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसके इंटीरियर को इसके मौजूदा मॉडल के बेहतर बनाया है। इसके लिए इस कार में कई सारे अपमार्केट मटेरियल और पहले से बड़ी टच-स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि कंपनी को सी4 कैक्टस के फिजिकल डायल के गर्म होने की शिकायतें मिल रही थीं।

New Citroen C4 Hatchback: सिट्रोन ने नई सी4 हैचबैक कार का किया खुलासा, देखें तस्वीरें

जिसके बाद कंपनी ने इस नई सी4 में फिजिकल डायल्स को हटा कर उसका कंट्रोल टच स्क्रीन में ही दे दिया है। आपको बता दें कि सिट्रोन आने वाले दिनों में अपनी सिट्रोन ई-सी4, सी4 पेट्रोल और सी4 डीजल के अन्य फीचर्स का खुलासा करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen C4 Hatchback Revealed India Launch Unlikely Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 18, 2020, 10:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X