Citroen C3 Spied Testing: सिट्रोन की मेड-इन-इंडिया कार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लाॅन्च

सिट्रोन (Citroen) ने भारत बनी अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी सी3 क्रॉसओवर (C3 Crossover) का रोड टेस्ट करना शुरू कर दिया है। इस कार को सी21 (C21) कोडनेम दिया गया है। इस कार को कंपनी के लेटेस्ट कॉमन मॉडुलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी दक्षिण अमेरिकी देशों में भी उपलब्ध की जाएगी। इस कार का डिजाइन सिट्रोन फॅमिली की महंगी कारों से लिया गया है।

Citroen C3 Spied Testing: सिट्रोन की मेड-इन-इंडिया कार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लाॅन्च

ऑटोकार इंडिया द्वारा इस कार की तस्वीरें जारी की गई हैं। जानकारी के अनुसार इस कार को कंपनी अगले साल शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। इस कार में स्प्लिट एलईडी हेडलाइट, अलॉय व्हील्स और साइड पैनल में ब्लैक कैंडलिंग देखने को मिल सकता है। फिलहाल इस कार के इंटीरियर की बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Citroen C3 Spied Testing: सिट्रोन की मेड-इन-इंडिया कार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लाॅन्च

इंजन की बात करें तो सिट्रोन सी21 को 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी इस इंजन का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय मॉडलों में कर रही है। माना जाता इंजन फ्यूल एफिशिएंसी और रिफायममेंट में मारुति को टक्कर दे सकती है।

Citroen C3 Spied Testing: सिट्रोन की मेड-इन-इंडिया कार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लाॅन्च

इस कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मौजूद इसके इलेक्ट्रिक वर्जन जैसा रखा जा सकता है। सिट्रोन की इस इलेक्ट्रिक कार में ट्रिपल-टोन थीम दिया गया है। इसके अलावा हेडलैंप को नीचे बंपर पर लगाया गया है।

Citroen C3 Spied Testing: सिट्रोन की मेड-इन-इंडिया कार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लाॅन्च

फिलहाल, सिट्रोन तिरुवल्लूर स्थित सीके बिरला फैसिलिटी में आने वाले सी5 एयरक्रॉस (C5 Aircross) और सी21 क्रॉसओवर (C21 Crossover) का टेस्टिंग यूनिट तैयार कर रही है जिसे 2021 में लॉन्च किया जाना है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अगले साल 2 से 3 मॉडलों को भारत में लॉन्च कर देगी।

Citroen C3 Spied Testing: सिट्रोन की मेड-इन-इंडिया कार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लाॅन्च

सिट्रोन की एमपीवी कार, बेर्लिंगो एक्सएल (Berlingo XL) को भी अगस्त में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके साथ ही सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस (C5 Aircross) भी टेस्टिंग करते देखी जा चुकी है।

Citroen C3 Spied Testing: सिट्रोन की मेड-इन-इंडिया कार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लाॅन्च

सिट्रोन बेर्लिंगो एक्सएल भारत में एक प्रीमियम सेगमेंट एमपीवी की तौर पर पेश की जाएगी जो किया कार्निवल और टोयोटा वेलफायर को टक्कर देगी। इस एमपीवी को पिछले साल कई देशों में लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि पिछले तीन से चार सालों में भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को काफी बढ़ावा मिला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen C3 spied testing again in India features details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, October 9, 2020, 14:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X