Cirtoen Ami Mini Electric Car: टीनएजर्स के लिए लॉन्च हुई यह इलेक्ट्रिक कार, रेंज है 70 किलोमीटर

फ्रांस की ऑटोमोबाइल निर्माता सिट्रोन ने टीनएजर्स के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए एक किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया है। कंपनी ने हाल ही में एक टॉय कार जैसे दिखने वाली इलेक्ट्रिक कार एमी को लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक कार को फ्रांस में 6000 यूरो, यानि 5.20 लाख रुपये में लॉन्च किया है।

Cirtoen Ami Mini Electric Car: टीनएजर्स के लिए लॉन्च हुई यह इलेक्ट्रिक कार, रेंज है 70 किलोमीटर

इस कार की सबसे खास बात यह है कि इसे चलने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी। कार को टीनएजर्स के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है।

Cirtoen Ami Mini Electric Car: टीनएजर्स के लिए लॉन्च हुई यह इलेक्ट्रिक कार, रेंज है 70 किलोमीटर

इस कार की विशेस्ताएं ऐसी हैं कि इसे 18 साल से नीचे का कोई भी व्यक्ति चला सकता है। कार की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है जी सिटी राइड के लिए निर्धारित की गई है।

Cirtoen Ami Mini Electric Car: टीनएजर्स के लिए लॉन्च हुई यह इलेक्ट्रिक कार, रेंज है 70 किलोमीटर

कंपनी ने बताया है कि इस कार के मुख्य ग्राहक स्कूल और कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स हैं। कंपनी ने बताया कि कार का पहला ग्राहक एक कॉलेज स्टूडेंट ही था। यह कार उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोपेड से अधिक सुरक्षित विकल्प प्रदान करता है।

Cirtoen Ami Mini Electric Car: टीनएजर्स के लिए लॉन्च हुई यह इलेक्ट्रिक कार, रेंज है 70 किलोमीटर

सिट्रोन के अनुसार कार में 6-किलोवाट का इलेक्ट्रिक मोटर और 5.5 kWh की बैटरी लगाई गई है। कार में हाई पॉवर लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है जो एक बार चार्ज करने पर 70 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है।

Cirtoen Ami Mini Electric Car: टीनएजर्स के लिए लॉन्च हुई यह इलेक्ट्रिक कार, रेंज है 70 किलोमीटर

कार को हल्का रखने के लिए इसके ढांचे को प्लास्टिक और फाइबर से बनाया गया है। कार के अन्दर चौकोर स्टीयरिंग व्हील मिलता है। स्टीयरिंग व्हील के बीच में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

Cirtoen Ami Mini Electric Car: टीनएजर्स के लिए लॉन्च हुई यह इलेक्ट्रिक कार, रेंज है 70 किलोमीटर

कार के अन्दर डुअल टोन इंटीरियर और हल्का और धीमा लाइटिंग दिया गया है। कार में दो लोगों के बैठने की जगह दी गई है। कार में इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन और कई सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen Ami mini electric car launched suitable for teenager users details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, September 12, 2020, 16:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X