Chevrolet Beat Electric Hatchback: शेवरले बीट को मॉडिफाई कर बनाया इलेक्ट्रिक कार

आज के समय में कार मॉडिफिकेशन काफी आम बात है। लोगों को अपनी कारों को मॉडिफाई करा कर उसे एक नया लुक देना काफी पसंद होता है। बहुत से लोग कारों को बाहर से मॉडिफाई करा कर उनका लुक और बेहतर बनवाते हैं।

Chevrolet Beat Electric Hatchback: शेवरले बीट को मॉडिफाई कर बनाया इलेक्ट्रिक कार

लेकिन आज हम आपको एक्सटीरियर के मॉडिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी कार के बारे में जिसे पारंपरिक ईंधन को हटाकर पूरी तरह से एक इलेक्ट्रिक कार में तब्दील कर दिया गया है।

Chevrolet Beat Electric Hatchback: शेवरले बीट को मॉडिफाई कर बनाया इलेक्ट्रिक कार

जीहां, हम बात कर रहे हैं, इस शेवरले बीट की जिसमें 15 किलोवॉट की एक इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। यह शेवरले बीट का डीजल वैरिएंट है, जिसमें मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है।

MOST READ: मानसून में अपने वाहन का इस तरह से रखे ख्याल

Chevrolet Beat Electric Hatchback: शेवरले बीट को मॉडिफाई कर बनाया इलेक्ट्रिक कार

टीम बीएचपी की माने तो इस कार की इलेक्ट्रिक मोटर 75 न्यूटन मीटर का अधिकतक टॉर्क प्रदान करती है, वहीं सामान्य तौर पर यह मोटर लगातार 26 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है। बता दें कि इसके गियरबॉक्स में भी बदलाव किया गया है।

Chevrolet Beat Electric Hatchback: शेवरले बीट को मॉडिफाई कर बनाया इलेक्ट्रिक कार

इसके गियरबॉक्स को मॉडिफाई करके सिर्फ पहले और दूसरे गियर का इस्तेमाल किया गया है। इस कार के बाकी सभी गियर्स को हटा दिया गया है और उनकी जगह पर हल्के वजन वाले ब्लैंक स्लीव लगाई गई हैं। इसके साथ ही इसके क्लच को भी हटा दिया गया है।

Chevrolet Beat Electric Hatchback: शेवरले बीट को मॉडिफाई कर बनाया इलेक्ट्रिक कार

आपको बता दें कि मोटर कंट्रोल यूनिट (एमसीयू) को इनपुट आरपीएम पर मोटर आरपीएम से मिलान करने के लिए प्रोग्राम किया गया है। इस कार के मालिक का दावा है कि इस कार की मोटर इसे 100 किलोमीटर/प्रति घंटे की रफ्तार पर चला सकती है।

Chevrolet Beat Electric Hatchback: शेवरले बीट को मॉडिफाई कर बनाया इलेक्ट्रिक कार

जानकारी के अनुसार इस कार की मोटर को पॉवर देने के लिए 15 किलोवॉटक की बैटरी लगाई गई है। इस बैटरी को कार में सीट के नीचे फ्यूल टैंक की जगह और बूट स्पेस में स्पेयर व्हील की जगह पर लगाया गया है। यह कार पूरी तरह से चार्ज होने पर 115 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chevrolet Beat Electric Hatchback Conversion Offers 100km Range Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 25, 2020, 15:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X