Auto Companies Keeping Workers Close to Facility: ऑटो कंपनियां कर्मचारियों को रख रही फैक्ट्री के पास

तमिलनाडु का चेन्नई शहर ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में देश का प्रमुख केंद्र है। हाल ही के दिनों में यहां नए लॉकडाउन के नियमों के कारण ऑटोमोबाइल प्लांट के आस-पास वाले इलाकों में होटलों, रिसॉर्ट और रेस्ट हाउस की मांग बढ़ गई है। हुंडई, मारुति, टीवीएस मोटर, निसान और रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियां अस्थायी रूप से अपने कर्मचारियों को रहने की सुविधा देने के लिए ऐसे होटलों को बुक कर रहे हैं।

Auto Companies Keeping Workers Close to Facility: ऑटो कंपनियां कर्मचारियों को रख रही फैक्ट्री के पास

कोविड-19 से एहतियात के तौर पर लॉकडाउन के नए नियमों के तहत चेन्नई में आवाजाही पर सख्त रोक लगा दी गई है। ऐसे में उत्पादन बंद न पड़े इसलिए कंपनियां कर्मचारियों को अस्थाई आवास उपलब्ध कराने के लिए प्लांट के नजदीकी इलाकों में बड़ी तादाद में होटलों की बुकिंग कर रही हैं।

Auto Companies Keeping Workers Close to Facility: ऑटो कंपनियां कर्मचारियों को रख रही फैक्ट्री के पास

हुंडई मोटर इंडिया ने अपने कर्मचारियों को ठहराने के लिए श्रीपेरंबुदूर में अपने कारखाने के आसपास के क्षेत्र में तीन कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के हॉस्टल के उपयोग के लिए करार किया है।

Auto Companies Keeping Workers Close to Facility: ऑटो कंपनियां कर्मचारियों को रख रही फैक्ट्री के पास

हुंडई ने आस-पास के क्षेत्रों में लगभग 1,200 श्रमिकों के लिए आवास की व्यवस्था की है। इसके अलावा कंपनी ने अपने वेंडरों के लिए आस-पास के छात्रावासों में अस्थायी आवास की व्यवस्था की है।

Auto Companies Keeping Workers Close to Facility: ऑटो कंपनियां कर्मचारियों को रख रही फैक्ट्री के पास

हुंडई ने बताया कि लॉकडाउन के बाद औसत उत्पादन क्षमता से 50 प्रतिशत का उत्पादन किया जा रहा है और आने वाले दिनों में उत्पादन सामान्य हो जाएगा। हुंडई ने कहा कि कंपनी 1.4 लाख कर्मचारियों को प्रतक्ष्य और 4.5 लाख लोगों को अप्रतक्ष्य रूप से रोजगार दे रही है।

Auto Companies Keeping Workers Close to Facility: ऑटो कंपनियां कर्मचारियों को रख रही फैक्ट्री के पास

हुंडई की फ्रांसीसी-जापानी प्रतिद्वंद्वी रेनॉल्ट-निसान ने ज्यादातर कर्मचारियों को होटलों में रुकवाया है, जबकि स्थानीय दोपहिया और तीन पहिया निर्माता टीवीएस मोटर ने पास के मैरिज हॉल में श्रमिकों को आवास दिया है।

Auto Companies Keeping Workers Close to Facility: ऑटो कंपनियां कर्मचारियों को रख रही फैक्ट्री के पास

चेन्नई स्थित ऑटोमोबाइल कंपनियां हर साल 60 लाख वाहनों का निर्माण करती हैं जो देश भर में वाहन उत्पादन का छठा भाग है। इन वाहनों में से तीन चौथाई दोपहिया वाहन हैं, जबकि 13.6% यात्री वाहन हैं और बाकी ज्यादातर कमर्शियल वाहन हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chennai auto companies books hotels hostels to keep workers close to facility details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 3, 2020, 18:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X