चीन की कंपनी चंगन ऑटो इस शानदार एसयूवी के साथ भारत में दे सकती है दस्तक, देखें तस्वीरें

चीन की कार निर्माता कंपनी चंगन ऑटो भारतीय ऑटो बाजार में कदम रखने जा रही है। इसके लिए पिछले कुछ सालों से यह कंपनी भारतीय बाजार को समझने की कोशिश कर रही है।

चीन की कंपनी चंगन ऑटो इस शानदार एसयूवी के साथ भारत में दे सकती है दस्तक, देखें तस्वीरें

अब जानकारी सामने आ रही है कि चंगन साल 2022-23 तक भारत में अपनी पहली कार को लॉन्च कर सकती है। जानकारी के अनुसार कंपनी एसएआईसी की एमजी मोटर और जनरल मोटर्स के साथ भारत में कदम रखेगी।

चीन की कंपनी चंगन ऑटो इस शानदार एसयूवी के साथ भारत में दे सकती है दस्तक, देखें तस्वीरें

जैसा कि देखा जा रहा है कि भारतीय बाजार में एसयूवी कारों को बेहद पसंद किया जा रहा है, इसके चलते चंगन ऑटो अपनी डेब्यू कार के तौर पर एक एसयूवी को ही भारत में लॉन्च कर सकती है।

चीन की कंपनी चंगन ऑटो इस शानदार एसयूवी के साथ भारत में दे सकती है दस्तक, देखें तस्वीरें

जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में ग्लोबल मार्केट में मौजूद कंपनी की सीएस75 प्लस एसयूवी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। बात दें कि इस कार को पिछले साल ही चीन के ऑटो शो में प्रदर्शित किया गया था।

चीन की कंपनी चंगन ऑटो इस शानदार एसयूवी के साथ भारत में दे सकती है दस्तक, देखें तस्वीरें

इस कार के इंजन की बात करें तो चीन के बाजार में यह कार दो इंजन विकल्पों में बेची जा रही है। इसका पहला इंजन 1.5-लीटर टीजीडीआई ब्लू व्हेल पेट्रोल इंजन है, जो कि 175 बीएचपी का पॉवर और 265 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

चीन की कंपनी चंगन ऑटो इस शानदार एसयूवी के साथ भारत में दे सकती है दस्तक, देखें तस्वीरें

इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं इसका दूसरा इंजन 2.0-लीटर टीजीडीआई ब्लू व्हेल पेट्रोल इंजन है, जो कि 229 बीएचपी का पॉवर और 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

चीन की कंपनी चंगन ऑटो इस शानदार एसयूवी के साथ भारत में दे सकती है दस्तक, देखें तस्वीरें

इस कार के आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 4,670 मिमी/4,690 मिमी/4,700 मिमी है। इसकी चौड़ाई 1,865 मिमी और इसका व्हीलबेस 2,710 मिमी का दिया गया है।

चीन की कंपनी चंगन ऑटो इस शानदार एसयूवी के साथ भारत में दे सकती है दस्तक, देखें तस्वीरें

रिपोर्ट्स की माने तो चंगन ऑटो ने नई दिल्ली में अपना अस्थाई ऑफिस बना लिया है, जहां वह भारत में अपनी संभावित परिस्थितियों को जानने और अन्य संभावनाओं को समझने का काम कर रही है।

चीन की कंपनी चंगन ऑटो इस शानदार एसयूवी के साथ भारत में दे सकती है दस्तक, देखें तस्वीरें

इसके अलावा कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग फेसेलिटी भारत में खोलने पर भी विचार कर रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो कंपनी साल 2022 और 2023 के बीच भारतीय ऑटो बाजार में दस्तक दे देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Changan likely to debut in India with CS75 SUV next year, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X