Just In
- 3 hrs ago
Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: नई टाटा अल्ट्रोज आई-टर्बो लॉन्च, निसान मैग्नाईट सेफ्टी रिपोर्ट
- 5 hrs ago
MG Hector Plus New Variant Launched: एमजी हेक्टर प्लस का नया वैरिएंट हुआ लाॅन्च, जानें क्या हैं फीचर्स
- 5 hrs ago
VW Arteon Could Come To India: फॉक्सवैगन भारत में लॉन्च कर सकती है आर्टिऑन लग्जरी सेडान
- 18 hrs ago
इन आदतों को नहीं बदलेंगे तो जल्दी ही आपकी कार हो जाएगी कबाड़, जानें कैसे बढ़ाएं कार की लाइफ
Don't Miss!
- News
जयपुर: GST चोरी का बड़ा खुलासा, मास्टरमाइंड सहित 5 गिरफ्तार
- Sports
राष्ट्रीय बालिका दिवसः देश की सभी बेटियों के लिए प्रेरणा हैं ये दिग्गज भारतीय महिला खिलाड़ी
- Finance
Gold : खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन बातों पर पहले दें ध्यान
- Lifestyle
पुरुषों के चेहरे के लिए असरदार ब्यूटी टिप्स, पाएं बेदाग स्किन
- Movies
आमिर खान के भांजे इमरान की जिंदगी में आ गई थीं ये एक्ट्रेस, इसी वजह से पत्नी अवंतिका मलिक से टूटा रिश्ता?
- Education
SBI SCO Admit Card 2021 Download: एसबीआई एससीओ एडमिट कार्ड 2021 sbi.co.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
Cars With Highest Safety Ratings 2020: ऑटो स्टोरीज 2020: इस साल की भारत की सबसे सुरक्षित कारें, देखें
देश में सुरक्षित कारों की मांग बढ़ती जा रही है, ऐसे में कंपनियां सुरक्षित कार ला रही है जिसमें देसी कंपनियां आगे हैं। देश की पांच सुरक्षित कारों में टाटा मोटर्स व महिंद्रा की मॉडल्स शामिल है, जिसमें महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा अल्ट्रोज, टाटा नेक्सन, महिंद्रा थार, टाटा टिगोर/टियागो शामिल है।

1. महिंद्रा एक्सयूवी300
महिंद्रा एक्सयूवी300 कंपनी की पहली व देश की तीसरी वाहन है जिसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार को चाइल्ड सेफ्टी में 4 स्टार मिली है। वैसे तो इसके टॉप वैरिएंट में 7 एयरबैग मिलते हैं, लेकिन इसके 2 एयरबैग वाली वैरिएंट को 5 स्टार रेटिंग मिली है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 में सुरक्षा के लिहाज से 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, कार्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, आइसोफिक्स माउंट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, हीटेड ओआरवीएम, सभी पहिये पर 4 डिस्क, रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है।
MOST READ: 2020 ऑटो स्टोरीज: नई कारों में कनेक्टेड तकनीक, फायदे व नुकसान

2. टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन पहली मेड इन इंडिया कार थी जिसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। टाटा नेक्सन ने अधिकतम 17 में से 16।06 पॉइंट मिले थे जिस वजह से इसे 5 स्टार रेटिंग मिली। वहीं चाइल्ड सेफ्टी में 49 पॉइंट में 25 पॉइंट मिली, जिस वजह से इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है।

टाटा नेक्सन में सुरक्षा के लिहाज से सामने दो एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, कार्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, आइसोफिक्स माउंट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।
MOST READ: 2020 ऑटो स्टोरीज: इस साल इलेक्ट्रिक वाहनों का बढ़ा ट्रेंड, बढ़ी बिक्री

3. टाटा अल्ट्रोज
टाटा अल्ट्रोज देश की पहली प्रीमियम हैचबैक तथा कंपनी की दूसरी मॉडल है जिसे 5 स्टार रेटिंग मिली है, जिस वजह से यह देश की सबसे सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक है। एडल्ट प्रोटेक्शन में जहां इसे 5 स्टार मिले हैं तो चाइल्ड सेफ्टी में 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

टाटा अल्ट्रोज में सुरक्षा के लिहाज से सामने दो एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, कार्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, आइसोफिक्स माउंट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, पार्किंग असिस्टेंस, वौइस् अलर्ट, हाईट एडजस्टेबल सीट बेल्ट, फोग लैप दिया गया है।
MOST READ: सर्दियों में कम पैसे खर्च कर कैसे रखें अपनी कार का ख्याल?

4. महिंद्रा थार
महिंद्रा थार के 2020 मॉडल को हाल ही में टेस्ट किया गया है और एडल्ट सेफ्टी में जहां इस एसयूवी को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग व चाइल्ड सेफ्टी के लिए 4 स्टार मिला है, बतातें चले कि यह इस कैटेगरी में देश की सबसे सुरक्षित वाहन है।

2020 महिंद्रा थार में डुअल एयरबैग के साथ, एबीएस व रियर पार्किंग असिस्ट स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है। यह कंपनी की एक्सयूवी300 के बाद दूसरी मॉडल है जो टेस्ट में पास हुई है।
MOST READ: 2020 ऑटो स्टोरीज: ऑनलाइन कार बुकिंग में आई बढ़त, जानें कारण

5. टाटा टिगोर/टियागो
टाटा मोटर्स की टियागो व कॉम्पैक्ट सेडान को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। दोनों मॉडल के फेसलिफ्ट वर्जन को सेफ्टी के लिए टेस्ट किया गया है। जहां इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार तथा चाइल्ड सेफ्टी के लिए 3 स्टार मिली है।

टाटा टिगोर/टियागो में सुरक्षा के लिहाज से सामने दो एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, कार्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, कैमरा के साथ, फोलो मी होम लैंप, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉकिंग, रियर वाश वाइपर (टियागो), डीफोगर के साथ दिया गया है।