Cars With Air Purifiers In India: भारत में इन 5 कारों में दिया जा रहा एयर प्योरीफायर, जानें

जहाँ देश भर में वायु प्रदूषण ने अपनी पकड़ बना ली है, अज हम आपके लिए टॉप 5 कारों की लिस्ट लेकर आये हैं जो एयर प्योरीफायर फीचर के साथ आते हैं जो कि वर्तमान में बहुत जरुरी हो गयी है। दिवाली से पहले ही पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्तर पर पहुँच गया है।

Cars With Air Purifiers In India: भारत में इन 5 कारों में दिया जा रहा एयर प्योरीफायर, जानें

यह दिवाली के बाद तथा आने वाले महीनों में और भी खराब होने के अनुमान लगाये ज आ रहे हैं। ऐसे में आप इस त्योहारी सीजन कार खरीद रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखा जाना बहुत ही जरुरी हो गया है। आज के समय में कार में एयर प्योरीफायर जरूरी सा फीचर मालूम होता है।

Cars With Air Purifiers In India: भारत में इन 5 कारों में दिया जा रहा एयर प्योरीफायर, जानें

1. हुंडई क्रेटा

नई हुंडई क्रेटा को हाल ही में एक नए अवतार में ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ लाया गया है, इसे में कंपनी ने वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए एयर प्योरीफायर को एक एक्सेसरीज के रूप में उपलब्ध कराया है। इसमें एक्यूआई इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ प्योरीफायर दोनों जगह नजर आएगी।

Cars With Air Purifiers In India: भारत में इन 5 कारों में दिया जा रहा एयर प्योरीफायर, जानें

2. हुंडई वेन्यू

हुंडई वेन्यू देश की पहली कार थी जिसे एयर प्योरीफायर के साथ लाया गया था, इस कार में यह सिस्टम एक्यूआई नहीं बताती है इसे सिर्फ चालू या बंद किया ज सकता है। हुंडई वेन्यू के टॉप स्पेक मॉडल में इस सिस्टम को उपलब्ध कराया गया है, जिसे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

Cars With Air Purifiers In India: भारत में इन 5 कारों में दिया जा रहा एयर प्योरीफायर, जानें

3. किया सॉनेट

किया सॉनेट में ऑटोमेटिक एयर प्योरीफायर मिलती है, जो कार को शुरू करने के साथ ही चालू हो जाती है। इसे इंफोटेनमेंट सिस्टम से भी कंट्रोल किया जा सकता है। साथ ही प्योरीफायर में एक इनबिल्ट परफ्यूम भी दिया गया है। यह दुनिया की पहली कार है जिसे वायरस प्रोटेक्शन तकनीक व एन29 एयर फिल्टर के साथ लाया गया है।

Cars With Air Purifiers In India: भारत में इन 5 कारों में दिया जा रहा एयर प्योरीफायर, जानें

4. किया सेल्टोस

किया सेल्टोस में भी सॉनेट जैसा सिस्टम दिया गया है, हालाँकि वायरस प्रोटेक्शन व एन29 एयर फिल्टर नहीं दिया गया है। सेल्टोस के टॉपस्पेक मॉडल में यह मिलता है, जो कार के भीतर व बाहर दोनों जगह की एक्यूआई को दिखाता है, इसे इंफोटेनमेंट सिस्टम में देखा जा सकता है।

Cars With Air Purifiers In India: भारत में इन 5 कारों में दिया जा रहा एयर प्योरीफायर, जानें

5. नई हुंडई आई20

नई हुंडई आई20 देश की पहली हैचबैक है जिसे इस फीचर के साथ लाया गया है। इसमें ओक्सीबूस्ट टच इनेबल्ड एयर प्योरीफायर दिया गया है, जिसे निकाला भी जा सकता है। इसमें कार के भीतर के एक्यूआई को डिस्प्ले पर देखा जा सकता है।

Cars With Air Purifiers In India: भारत में इन 5 कारों में दिया जा रहा एयर प्योरीफायर, जानें

इसके अलावा आजकल बाजार में कई बहुत सी कंपनियां एक्सेसरीज के रूप में कार एयर प्योरीफायर बेच रही है। आप चाहे तो उन जगह पर जाकर भी यह लगवा सकते हैं, लेकिन एयर प्योरीफायर बेहद जरूरी हो गया है। यह बहुत अच्छी बात भी है कुछ कंपनियां इस बात को ध्यान में रखकर कार में यह फीचर दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 5 Cars In India With Air Purifiers Feature. Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 9, 2020, 19:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X