Cars To Be Seized: अब नहीं पटाया ई-चालान तो कार हो सकती है जब्त

हाल ही में थाणे पुलिस ने निर्णय लिया है जिन लोगों ने अपने वाहनों का ई-चालान नहीं भरा है उनके कार 1 दिसंबर से जब्त किये जा सकते हैं। बतातें चले कि हर दिन पुलिस 25,000 ई-चालान जारी करती है, पुलिस ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योकि आधे से अधिक चालान पेंडिंग पेमेंट पड़े हुए हैं। पहले नियम तोड़ने वालों को 10 दिन का समय दिया जाएगा उसके बाद ही वाहनों को जब्त किया जायेगा।

Cars To Be Seized: अब नहीं पटाया ई-चालान तो कार हो सकती है जब्त

इस पर थाणे ट्रैफिक पुलिस की डीसीपी ने कहा कि कई पेमेंट विकल्प जैसे महाट्रैफिक एप्प व वेबसाईट, पेटीएम आदि, 18 थाणे पुलिस ट्रैफिक चौकी व मशीन के साथ 300 कांस्टेबल उपलब्ध कराए जाने के बाद भी कई लोग चालान नहीं भर रहे हैं। हालाँकि इसके पहले लोगों को समय दिया जाएगा।

Cars To Be Seized: अब नहीं पटाया ई-चालान तो कार हो सकती है जब्त

उन्होंने बताया कि नियम तोड़ने वालों को 10 दिन का समय दिया जाएगा ताकि फाइन भर सके अगर इसके बाद भी ना भर पाने के बाद भी वाहनों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त किया जा सकता है। थाणे ट्रैफिक पुलिस 14 फरवरी 2019 से ई-चालान जरी कर रही है।

Cars To Be Seized: अब नहीं पटाया ई-चालान तो कार हो सकती है जब्त

बतातें चले कि 18 चौकी व 300 ई-चालान डिवाइस के माध्यम से हर दिन 2500 ई-चालान जारी किये जाते हैं लेकिन इसमें से अधिकतर लोग चालान नहीं भरते हैं। 2019 में थाणे पुलिस ने 6,30,000 ई-चालान जारी किये गये हैं, जिससे 21 करोड़ रुपये इकट्ठे किये जाने थे।

Cars To Be Seized: अब नहीं पटाया ई-चालान तो कार हो सकती है जब्त

2020 में लॉकडाउन के बावजूद 5,52,000 ई-चालान जारी किये गये हैं जिससे 22 करोड़ रुपये इकठ्ठे किये जाने थे। इसमें से 50 प्रतिशत से अधिक लोगों ने ई-चालान नहीं भरा है। पुलिस का कहना है कि लोग जुर्माना नहीं भरते हैं तो वह डरते नहीं हैं और ट्रैफिक नियम को तोड़ते रहते हैं।

Cars To Be Seized: अब नहीं पटाया ई-चालान तो कार हो सकती है जब्त

पुलिस थाणे, डोम्बिवली, कल्याण, बदलापुर, उल्हासनगर वा भिवंडी में स्पेशल ड्राइव शुरू करने वाली है ताकि फाइन कलेक्ट किया जा सके, और इसके बाद ही वहां को जब्त किया जायेगा। लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने लाखों चालान जारी किये हैं।

Cars To Be Seized: अब नहीं पटाया ई-चालान तो कार हो सकती है जब्त

इसके साथ ही मुंबई में बेस्ट कारपोरेशन जल्द ही 100 नई डबल डेकर बसों को चलाने की तैयारी कर रही है। इन बसों को पहले से चल रही 75 डबल डेकर बसों की जगह उतारा जाएगा जिन्हे मार्च 2021 से बेकार घोषित कर दिया जाएगा।

Cars To Be Seized: अब नहीं पटाया ई-चालान तो कार हो सकती है जब्त

यह नई बसों कई मॉडर्न फीचर्स व सुविधाओं से परिपूर्ण हैं। इन बसों में सीसीटीवी कैमरा, ड्राइवर और कंडक्टर के लिए कम्युनिकेशन डिवाइस, हेल्थ किट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इन बसों में यात्रियों के चढ़ने-उतरने के लिए आगे और पीछे दरवाजे दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cars To Be Seized If e-Challan Is Not Paid On Time. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 21, 2020, 12:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X