Cars Parked In The Sun Kills Coronavirus: कार के अंदर की गर्मी से मरेगा कोरोना वायरस

जॉर्जिया विश्वविद्यालय के एक हालिया अध्ययन में पता चला है कि धुप में खड़ी कार के अंदर की गर्मी से कोरोना वायरस नष्ट हो सकता है। इस अध्ययन में सामने आया है कि कार के गर्म होने से अंदर मौजूद कोरोना वायरस 99.99 प्रतिशत तक समाप्त हो जाता है। कार के अंदर अलग-अलग तापमान पर कोरोना वायरस 5 से 20 मिनट तक ही जीवित रह सकता है।

Cars Parked In The Sun Kills Coronavirus: कार के अंदर की गर्मी से मरेगा कोरोना वायरस, शोध में हुआ खुलासा

न्यूज18 ऑटो में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, अध्ययन में बताया गया है कि जब बाहरी तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब होता है तब कार के अंदर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। वहीं जब दिन के समय बाहरी तापमान 31 डिग्री सेल्सियस होता है तो यह कार को केवल एक घंटे के अंदर 55 डिग्री सेल्यस तक गर्म कर देता है। इससे कार के अंदर हीटस्ट्रोक बनता है जो बहुकोशिकीय जीवों के साथ-साथ कोविड-19 वायरस को भी खत्म कर देता है।

Cars Parked In The Sun Kills Coronavirus: कार के अंदर की गर्मी से मरेगा कोरोना वायरस, शोध में हुआ खुलासा

पहले हुए अध्ययन में पता चला था कि कोविड-19 वायरस कागज और कार्डबोर्ड की सतह पर एक दिन जबकि प्लास्टिक और लोहे की सतह पर तीन दिनों तक जीवित रह सकता है। वहीं अध्ययन में सामने आया है कि अगर कार के अंदर का तापमान 54 डिग्री सेल्सियस हो तो 99.99 प्रतिशत वायरस 20 मिनट तक ही मर जाते हैं।

Cars Parked In The Sun Kills Coronavirus: कार के अंदर की गर्मी से मरेगा कोरोना वायरस, शोध में हुआ खुलासा

वहीं अगर तापमान 74 डिग्री सेल्सियस हो तो वायरस केवल 5 मिनट के अंदर की मर जाते हैं। जॉर्जिया विश्वविद्यालय में पर्यावरणीय स्वास्थ्य विज्ञान के प्रोफेसर ट्रैविस ग्लेन ने बताया कि अभी अध्ययन जारी है और कई नए तथ्य सामने आ सकते हैं, लेकिन हम यह समझ चुके हैं कि अगर तापमान में वृद्धि होती है तो वायरस के जीवित रहने का समय कम हो जाता है।

Cars Parked In The Sun Kills Coronavirus: कार के अंदर की गर्मी से मरेगा कोरोना वायरस, शोध में हुआ खुलासा

प्रोफेसर ट्रैविस ने यह भी बताया कि अगर हम खरीदारी करने बहार निकलते हैं और कार को धूप में खड़ी करते हैं तो यह मुमकिन है कि कार के अंदर मौजूद कोरोना वायरस समाप्त हो जाएगा। हम कार के अंदर फेस मास्क या पर्सनल प्रोटेक्टिव किट रख सकते हैं और अगर कार धूप या किसी गर्म जगह में खड़ी हो तो इसमें चिपके वायरस के कण नष्ट हो जाएंगे।

Cars Parked In The Sun Kills Coronavirus: कार के अंदर की गर्मी से मरेगा कोरोना वायरस, शोध में हुआ खुलासा

दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 50 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है वहीं 3.30 लाख से अधिक लोगों मारे गए हैं। भारत की बात करें तो यहां पिछले कुछ दिनों में संक्रमितिन की संख्या में भारी इजाफा हुआ है।

Cars Parked In The Sun Kills Coronavirus: कार के अंदर की गर्मी से मरेगा कोरोना वायरस, शोध में हुआ खुलासा

एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार चली गई है। वहीं 3,583 मौतें हुई है और 48,534 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। भारत में महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और गुजरात कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cars parked in sun effective in killing coronavirus claims new study. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X