Independence Day: स्वतंत्रता दिवस: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद करते हैं इस शानदार कार का इस्तेमाल

2017 में राम नाथ कोविंद ने प्रणव मुखर्जी की जगह लेते हुए देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। राष्ट्रपति, हमारे देश के पहले नागरिक हैं, इसके साथ ही वह भारतीय सशस्‍त्र सेनाओं के सुप्रीम कमांडर भी है। ऐसे पोजीशन में होने पर उन्हें कई तरह के खतरें भो होते हैं।

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद करते हैं इस शानदार का इस्तेमाल, जानें इसके बारें में

ऐसे में उन्हें सफर के लिए सुरक्षित कार की भी जरूरत होती है, इसके लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मर्सिडीज मेबैक एस600 पुलमैन का उपयोग करते हैं, यह कार भारत के राष्ट्रपति की आधिकारिक कार है। उनके आधिकारिक कार्यक्रमों में इस कार हमेशा देखा जाता है।

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद करते हैं इस शानदार का इस्तेमाल, जानें इसके बारें में

मर्सिडीज मेबैक एस600 पुलमैन दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है तथा कई देश के प्रमुख लोग इस कार का उपयोग करते हैं, जिनमें हमारे राष्ट्रपति भी शामिल है। एस600 पुलमैन में ढेर सारे फीचर्स व उपकरण दिए गए हैं, जो कि राष्ट्रपति को सुरक्षित रखता है।

MOST READ: सोनू सूद फिर एक गरीब के लिए बने मसीहा, आंध्रप्रदेश के परिवार को गिफ्ट की ट्रैक्टरMOST READ: सोनू सूद फिर एक गरीब के लिए बने मसीहा, आंध्रप्रदेश के परिवार को गिफ्ट की ट्रैक्टर

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद करते हैं इस शानदार का इस्तेमाल, जानें इसके बारें में

मर्सिडीज बेंज एस-क्लास एस600 की सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो इसमें वीआर10 स्तर के बैलिस्टिक प्रोटेक्शन दिया गया है। यह कार हैंड ग्रेनेड से लेकर मशीन गन तक सभी के हमले झेल सकता है, जो बड़े से बड़े हमले से सुरक्षित रखता है।

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद करते हैं इस शानदार का इस्तेमाल, जानें इसके बारें में

इस लिमोजिन में यात्री को गैस अटैक से बचाने के लिए ऑक्सीजन टैंक दिया गया है। इसके साथ ही इसमें अंडरबॉडी आर्मर प्लेटिंग, बुकेट प्रूफ ग्लास, अलॉय तथा चक्के सहित कई अन्य चीजें दी गयी है। यह सुरक्षा फीचर्स सिर्फ एक्सटीरियर तक सीमित नहीं है।

MOST READ: बोलेरो की जेसीबी से हुई जोरदार टक्कर, जादुई तरीके से बच गया बाइक वालाMOST READ: बोलेरो की जेसीबी से हुई जोरदार टक्कर, जादुई तरीके से बच गया बाइक वाला

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद करते हैं इस शानदार का इस्तेमाल, जानें इसके बारें में

मर्सिडीज बेंज एस-क्लास एस600 में प्रबलित सस्पेंसन उपकरण दिए गये हैं, जिसमें अतिरिक्त ब्रेसेस व स्टील स्प्रिंग लगा गया है। इसमें बेहतर एक्सिलारेशन के लिए बड़े ब्रेक, स्पेशल इनर व्हील रिम के साथ रन-फ्लैट टायर दिया गया है।

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद करते हैं इस शानदार का इस्तेमाल, जानें इसके बारें में

इन सुरक्षा फीचर्स व उपकरण के अलावा, इस 21.3 फीट लंबी लिमोजिन में कई लग्जरी फीचर्स दिए गये हैं। कई सुरक्षा उपकरण की वजह से इस कार का वजन करीब 5 टन से अधिक है। हालांकि राष्ट्रपति की कार के फीचर्स, उपकरण व स्पेसिफिकेशन एक सीक्रेट है।

MOST READ: बेरोजगार महिला ने बेटे से मिलने के लिए किया 1800 किलोमीटर का सफर, लग गये इतने दिनMOST READ: बेरोजगार महिला ने बेटे से मिलने के लिए किया 1800 किलोमीटर का सफर, लग गये इतने दिन

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद करते हैं इस शानदार का इस्तेमाल, जानें इसके बारें में

मर्सिडीज बेंज एस-क्लास एस600 में 6.0 लीटर ट्विन टर्बो वी12 इंजन लगाया गया है जो 530 बीएचपी का पॉवर तथा 830 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। भारत के राष्ट्रपति द्वारा उपयोग की जा रही यह पुरानी मॉडल है। वह इस साल इसे अपडेट करने वाले थे लेकिन कोविड-19 के समय आर्थिक संकट के समय उन्होंने नई कार खरीदने से किनारा कर लिया है।

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद करते हैं इस शानदार का इस्तेमाल, जानें इसके बारें में

मर्सिडीज बेंज एस-क्लास एस600 देश की पहली राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की भी आधिकारिक थी। पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने मर्सिडीज बेंज एस-क्लास डब्ल्यू140 लिमोजिन से एस-क्लास एस600 पुलमैन गार्ड में अपडेट किया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Independence Day: Car Used By The President Of India Ram Nath Kovind. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X