Car Sanitization Services In India: विंडशील्ड एक्सपर्ट कर रही सिर्फ 250 रुपये में कार सेनिटाईज

देश में अनलॉक 1.0 के साथ लोगों को बाहर निकलने की इजाजत दे दी गयी है तथा लोग अब अपने कार लेकर बाहर निकल भी रहे है। हालांकि कोविड19 का खतरा अभी भी बना हुआ है, ऐसे में कार सेनिटाईजेशन की मांग बढ़ रही है।

Car Sanitization Serivces In India: कार सेनिटाईजेशन सर्विस इंडिया विंडशील्ड एक्सपर्ट जानकारी

कई कार कंपनियों ने अपने सर्विस सेंटर पर यह सेवा शुरू कर दिया है लेकिन इसके साथ ही कई प्राइवेट कंपनियों ने भी कार सेनिटाईजेशन सेवा शुरू कर दिया है। हाल ही में विंडशील्ड एक्सपर्ट नामक कंपनी ने भी यह सेवा शुरू की है।

Car Sanitization Serivces In India: कार सेनिटाईजेशन सर्विस इंडिया विंडशील्ड एक्सपर्ट जानकारी

विंडशील्ड एक्सपर्ट ने कार सेनिटाईजेशन सेवा देश के कुल 11 शहरों में शुरू की है जिसमें दिल्ली, नॉएडा, बैंगलोर, हैदराबाद, गुरुग्राम, मुंबई, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर व चड़ीगढ़ शामिल है। सबसे बड़ी बात है कि यह सेवा सिर्फ 250 - 350 रुपये में उपलब्ध कराई जा रही है।

Car Sanitization Serivces In India: कार सेनिटाईजेशन सर्विस इंडिया विंडशील्ड एक्सपर्ट जानकारी

कार की सेनिटाईजेशन सेवा की कीमत आपके मॉडल पर भी निर्भर करती है। इस सेवा के तहत कार वाश, अल्कोहल आधारित स्प्रे आधारित सेनिटाईजेशन की जा रही है। कंपनी का दावा है कि यह डिसइंफेक्ट कार के इंटीरियर के लिए सुरक्षित है।

Car Sanitization Serivces In India: कार सेनिटाईजेशन सर्विस इंडिया विंडशील्ड एक्सपर्ट जानकारी

यह बैक्टीरिया व वायरस को तो मारता ही है, साथ ही किसी भी तरह के दाग-धब्बे को भी निकाल देता है। कंपनी के अनुसार कोविड-19 महामारी के बाद से कार सेनिटाईजेशन सर्विस की मांग बढ़ गयी है तथा लोग बजट सर्विस की तलाश में है।

Car Sanitization Serivces In India: कार सेनिटाईजेशन सर्विस इंडिया विंडशील्ड एक्सपर्ट जानकारी

सरकार के निर्देशानुसार सड़कों पर उतरने वाली सभी कारों को सेनेटाइज किया जाना अनिवार्य है और इसी वजह से कई लोगों ने यह सेवा एक स्टार्टअप के रूप में भी शुरू कर दिया है। हाल ही में कई शहरों में ऐसी शहरों की बहार आई हैं।

Car Sanitization Serivces In India: कार सेनिटाईजेशन सर्विस इंडिया विंडशील्ड एक्सपर्ट जानकारी

सरकार ने अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है। लोगों ने पुराने व्यापार के बंद होने के चलते कमाई के नए स्त्रोतों को तलाशना शुरू कर दिया है। जिसमें से कार सेनिटाईजेशन सर्विस भी शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Windshield Experts Introduces Car Sanitization Service. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 9, 2020, 17:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X