Car Sales Declined By 85 percent In May 2020: मई 2020 की कार बिक्री में आई भारी गिरावट

देश भर में दो महीनों से अधिक चल रहे लॉकडाउन के कारण ऑटोमोबाइल कारोबार को खासा नुकसान हुआ है। लॉकडाउन के वजह से कार प्लांट और शोरूम के बंद होने से कारों की बिक्री बंद रही। अप्रैल 2020 में अधिकतर भारतीय वाहन कंपनियों ने कारोबार नहीं किया और बिक्री शून्य रही। वहीं मई 2020 में लॉकडाउन में आंशिक रूप से छूट मिलने के बाद बिक्री शुरू हुई है लेकिन यह सामान्य से कहीं ज्यादा कम है।

Car Sales Declined By 85 percent In May 2020: मई 2020 की कार बिक्री में आई भारी गिरावट

वर्ष मई 2019 से तुलना की जाए तो मई 2020 में वाहनों की बिक्री में 85 फीसदी की गिरावट आई है। लॉकडाउन में छूट के बाद अधिकतर कंपनियों ने मध्य मई में उत्पादन शुरू किया। कार कंपनियों ने मई के अंत तक 50-60 प्रतिशत शोरूम और सर्विस सेंटरों को खोल दिया है।

Car Sales Declined By 85 percent In May 2020: मई 2020 की कार बिक्री में आई भारी गिरावट

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की बात करें तो 12 मई से कंपनी ने मानेसर प्लांट और 18 मई से गुरुग्राम प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी घरेलू बाजार में मई 2020 में 13,856 कारों की बिक्री की है जबकि 4,651 कारों का निर्यात किया है। मई 2020 में मारुति का कारोबार 88.54 कम रहा।

Car Sales Declined By 85 percent In May 2020: मई 2020 की कार बिक्री में आई भारी गिरावट

भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई ने घरेलू खुदरा बाजार में 6,883 कारों की बिक्री की है वहीं 5,700 कारों का निर्यात भी किया है। मई 2019 की तुलना में इस साल मई में 83.8 प्रतिशत कम बिक्री हुई है। कंपनी ने चेन्नई में दो संयंत्रों में उत्पादन शुरू कर दिया है साथ ही देश भर में 850 शोरूम और 1,000 सर्विस सेंटरों को भी खोल दिया है।

Company Domestic Sales Change (%) Exports
May'20 May'19
Maruti Suzuki 13,865 1,21,018 -88.54 4,651
Hyundai 6,883 42,502 -83.8 5,700
Mahindra 3,867 20,608 -81 NA
Tata Motors 3,153 12,437 -74.6 NA
Renault 1,753 5,949 -70.5 NA
Kia 1,661 NA NA NA
Toyota 1,639 12,138 -86.49 928
Volkswagen 1,404 2,685 -47.7 NA
MG Motor 710 NA NA NA
Ford 571 6,361 -91 NA
Skoda 508 1,148 -55.7 NA
Nissan 378 1,858 -79.7 NA
Honda 375 11,422 -96.7 NA
FCA 93 991 -90.6 NA
Car Sales Declined By 85 percent In May 2020: मई 2020 की कार बिक्री में आई भारी गिरावट

मई 2020 में 3,867 कारों की बिक्री के साथ भारत की प्रमुख एसयूवी निर्माता महिंद्रा की बिक्री में भी समान परिदृश्य देखा गया है। कंपनी के कारोबार में 81 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी ने 70 प्रतिशत डीलरशिप को खोल दिया है और खुदरा बिक्री शुरू हो चुकी है। महिंद्रा के छोटे कमर्शियल वाहनों और बोलेरो, स्कॉर्पियो जैसे एसयूवी कारों की मांग देखी गई है।

Car Sales Declined By 85 percent In May 2020: मई 2020 की कार बिक्री में आई भारी गिरावट

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने घरेलू बाजार में 1,639 कारों की बिक्री की रिपोर्ट दी है। मई 2019 से तुलना की जाए तो कंपनी को मई 2020 की बिक्री में 99.98 प्रतिशत का घाटा हुआ है। टोयोटा के लिए यह अब तक की सबसे कम बिक्री है। कंपनी ने 26 मई से उत्पादन शुरू किया था।

Car Sales Declined By 85 percent In May 2020: मई 2020 की कार बिक्री में आई भारी गिरावट

देश में सबसे नई कंपनियों में से एक, एमजी मोटर ने आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के बावजूद 710 इकाइयों की बिक्री की है। कंपनी का कहना है कि उसने अपने हलोल संयंत्र में लगभग 30 प्रतिशत कार्यबल के उपयोग के साथ उत्पादन फिर से शुरू किया है और अपने 65 प्रतिशत शोरूम अथवा सेवा सेंटरों को खोल दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car sales in May 2020 declined by 85 percent details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X