Car Safety Tips During COVID-19: कोरोना लॉकडाउन के दौरान इस तरह से रखने कार को सुरक्षित, जानें

देश में लॉकडाउन की वजह से सभी के कार घर पर रखे हुए है तथा महीनों से नहीं चली है, ऐसे समय में कार को सुरक्षित रखना जरुरी है। कार कंपनियां अपने ग्राहकों को ध्यान में रहते हुए कार सुरक्षित रखने के टिप्स जारी कर रहे है।

Car Safety Tips During Lockdown: टाटा मोटर्स कार सेफ्टी टिप्स जानकारी

कोविड19 लॉकडाउन के दौरान कार को सुरक्षित रखने के कुछ टिप्स लेकर आये है। इस टिप्स में वाहन को शुरू करने से लेकर इसे ढके रखने तक की सभी जानकारी दी है।

Car Safety Tips During Lockdown: टाटा मोटर्स कार सेफ्टी टिप्स जानकारी

सबसे पहले तो कार की बैटरी को चार्ज रखना सबसे अधिक जरुरी है नहीं तो यह अपने आप डिस्चार्ज हो सकती है। इसके लिए सिर्फ आपको हफ्ते एक बार कार शुरू करने की जरूरत है ताकि इंजन में गर्मी भी बनी रहे और फिर से शुरू करने में दिक्कत ना हो।

Car Safety Tips During Lockdown: टाटा मोटर्स कार सेफ्टी टिप्स जानकारी

इसके साथ ही हैण्ड ब्रेक को जाम होने से रोकने के लिए अच्छा है कि टायर स्टॉपर का उपयोग करें या फिर कार को फर्स्ट या सेकंड गियर पर रख कर रखा जा सकता है। एक जगह ही हैण्ड ब्रेक रखे होने पर इसके जाम होने का बड़ा खतरा बना रहता है।

Car Safety Tips During Lockdown: टाटा मोटर्स कार सेफ्टी टिप्स जानकारी

इसके साथ ही अगर बन सके तो कार को थोड़ा बहुत चला ले या एक जगह पर ना रहने दे, ऐसे में टायर पर फ़्लैट स्पॉट बनने या किसी भी तरह के सम्पर्क में आकर कोई खतरा होने की गुंजाईश नहीं रहती है। वाहन के फ्यूल टैंक को भर कर रखे ताकि नमी ना पैदा हो।

Car Safety Tips During Lockdown: टाटा मोटर्स कार सेफ्टी टिप्स जानकारी

जहां तक स्वच्छता की बात है तो इसके लिए इंटीरियर को तीन चार दिन के अंतराल में लगातार साफ करते रहे, तथा इसे सेनिटाईजर से ही साफ़ जाना बेहतर रहेगा ताकि किसी भी तरह के वायरस का संक्रमण का डर ना बना रहे।

Car Safety Tips During Lockdown: टाटा मोटर्स कार सेफ्टी टिप्स जानकारी

वाहन के अन्दर कारपेट व मैट को भी साफ़ किया जाना जरुरी है। कार की सबसे छुई जाने वाली जगह जैसे डोर हैंडल आदि को उपयोग के समय लगातार सेनिटाईज करते रहना भी बहुत जरुरी है, इसके लिए अच्छे डिसइन्फेक्टेंट का उपयोग किया जाना चाहिए।

Car Safety Tips During Lockdown: टाटा मोटर्स कार सेफ्टी टिप्स जानकारी

बाहरी हिस्से को धुप व चिड़िया आदि से बचाने के लिए बहुत ही जरुरी है कि कार कवर का उपयोग किया जाएगा। इससे खरोच आदि से भी बचा जा सकता। उम्मीद है कि हम सभी कार के चाहने वालों को कार जल्द ही चलाने मिलेगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्‍स #tips
English summary
Tata Motors shares tips to keep your car safe during this lockdown.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X