Car Model Discontinued In 2020: इस साल देश में बंद हो गई इन कारों की बिक्री, जानें

भारत दुनिया का सबसे बड़ा कार बाजार है। देश में हर साल कुछ नई कार कंपनियां आती है तो कई नए कार मॉडलों को लॉन्च भी किया जाता है। इस साल भारत में किया और एमजी जैसी बड़ी कार कंपनियां आईं और नए मॉडलों को लॉन्च करते ही बाजार में छा गई। वहीं इस साल कई कार मॉडलों को बंद भी कर दिया गया। देश में नए उत्सर्जन मानकों (बीएस6) के लागू होने के बाद कई डीजल मॉडलों को भी बंद कर दिया गया। आइये जानते हैं इस वर्ष बंद होने वाली कुछ कार मॉडलों के बारे में-

Car Model Discontinued In 2020: इस साल देश में बंद हो गई इन कारों की बिक्री, जानें

1. होंडा एकॉर्ड

होंडा एकॉर्ड को इस साल अप्रैल में बंद कर दिया गया। होंडा एकॉर्ड को वर्ष 2001 में लॉन्च किया गया था जो पूरे 19 साल भारतीय बाजार में बिकी। कंपनी ने भारत में बीएस6 उत्सर्जन नियम लागू होने के बाद इस मॉडल को अपडेट नहीं करने के कारण बंद कर दिया। कंपनी का कहना था की होंडा एकॉर्ड को बीएस6 में अपग्रेड करना कंपनी के लिए फायदे का सौदा नहीं है।

Car Model Discontinued In 2020: इस साल देश में बंद हो गई इन कारों की बिक्री, जानें

2. होंडा बीआर-वी

इस साल होंडा ने अपनी एक और कार, होंडा बीआर-वी को भी बंद किया है। इस कार को वर्ष 2016 में लॉन्च किया गया था और महज चार साल बाद ही इसे बंद कर दिया। कंपनी ने बीआर-वी की कम बिक्री को देखते हुए इसे बीएस6 मॉडल में अपग्रेड करना सही नहीं समझा और इसे भारत में बंद करने का फैसला लिया।

Car Model Discontinued In 2020: इस साल देश में बंद हो गई इन कारों की बिक्री, जानें

3. होंडा सिविक

होंडा सिविक इस साल बंद होने वाली होंडा की तीसरी कार है। कंपनी ने होंडा सिविक के 10वीं जनरेशन मॉडल को मार्च 2019 में लॉन्च किया था। हालांकि कम बिक्री के कारण कंपनी ने इस मॉडल को बदन करने का फैसला लिया।

Car Model Discontinued In 2020: इस साल देश में बंद हो गई इन कारों की बिक्री, जानें

कंपनी इस कार का उत्पादन ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट में करती थी, अब इस प्लांट में भी सभी कारों का उत्पादन बंद कर दिया गया है। कंपनी अब सभी मॉडलों का उत्पादन राजस्थान के प्लांट में करेगी।

Car Model Discontinued In 2020: इस साल देश में बंद हो गई इन कारों की बिक्री, जानें

4. निसान सनी

निसान सनी को काफी लंबे समय तक भारत में बेचने के बाद कंपनी ने इसे अप्रैल 2020 में बंद कर दिया है। निसान ने इस मॉडल को बंद करने के पीछे इसकी कम बिक्री को कारण बताया है। भारत में बीएस6 उत्सर्जन नियम लागू होने के बाद इसे बंद कर दिया गया। भारत में निसान सनी के जगह पर कंपनी ने नई सेडान को लॉन्च करने की योजना नहीं बनाई है।

Car Model Discontinued In 2020: इस साल देश में बंद हो गई इन कारों की बिक्री, जानें

5. निसान माइक्रा

निसान माइक्रा इस साल बंद होने वाली कंपनी की दूसरी कार है। कंपनी ने इस कार को 2010 में लॉन्च किया था, कार को आखरी बार 2018 में कुछ नए फीचर्स के साथ लाया गया था। निसान माइक्रा की कम बिक्री के कारण कंपनी ने इसे बीएस6 में अपडेट करना सही नहीं समझा। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडलों में उपलब्ध थी।

Car Model Discontinued In 2020: इस साल देश में बंद हो गई इन कारों की बिक्री, जानें

6. फिएट पुंटो

फिएट की लगभग सभी कारें भारत में बंद कर दी गई हैं। फिएट की आखरी कार पुंटो भी इस साल अप्रैल में बंद कर दी गई। कंपनी ने भारत में अपनी कार प्रोडक्शन लाइन को भी बंद कर दिया है। यह कार जून 2009 में लॉन्च की गई थी और पेट्रोल मॉडल के साथ डीजल में भी उपलब्ध थी।

Car Model Discontinued In 2020: इस साल देश में बंद हो गई इन कारों की बिक्री, जानें

7. फिएट लाइना

फिएट लाइना का भी उत्पादन इस साल अप्रैल में बंद कर दिया गया। कंपनी ने बीएस6 उत्सर्जन नियम लागू होने के बाद इसे बंद करने का फैसला ले लिए था। फिएट भारत में पिछले कुछ वर्षों से कम बिक्री से जूझ रही थी जिसके चलते कंपनी भारतीय बाजार छोड़कर जा चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car models discontinued in 2020 Honda Accord, Honda Civic, Nissan Sunny, Fiat Punto, and more. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 30, 2020, 20:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X