Car Engine Parts: कार के इंजन में लगे होतें हैं यह पार्ट्स, जानें

कार इंजन को सील्ड मेटल सिलेंडर से बनाया जाता है, मॉडर्न वाहन में भी चार व आठ सिलेंडर दिए जाते हैं। इन इंजन को इस तरह से बनाया जाता है कि आसानी से खुलता व बंद सही समय में होता है ताकि फ्यूल को अंदर लाया जा सके। आज हम इंजन में लगने वाले पार्ट्स की जानकारी लेकर आये हैं।

Car Engine Parts: कार के इंजन में लगे होतें हैं यह पार्ट्स, जानें

1. इंजन ब्लॉक

यह इंजन का कोर होता है जो कि अल्युमिनियम या आयरन का बनाया जाता है, इसमें होल दिए जाते हैं ताकि सिलेंडर को रखा जा सके। साथ ही यह वाटर व आयल फ्लो पाथ प्रदान करता है ताकि इंजन को ठंडा रखा जा सके।

Car Engine Parts: कार के इंजन में लगे होतें हैं यह पार्ट्स, जानें

2. पिस्टन

पिस्टन एक सिलेंडरिकल अप्रेट्स होते हैं जिनके ऊपरी हिस्से को फ्लैट रखा गया है। पिस्टन का काम होता है कि यह कम्बशन में उत्पन्न हुए इंजन को क्रैंकशाफ्ट में ट्रांसफर करने का काम करता है जो वाहन को प्रोपेल करने का करता है।

Car Engine Parts: कार के इंजन में लगे होतें हैं यह पार्ट्स, जानें

3. क्रैंकशाफ्ट

क्रैंकशाफ्ट इंजन ब्लाक के नीचे हिस्से में होता है। यह मशीन पिस्टन से कनेक्टिंग रॉड से जुड़ा होता है। इंजन के स्पीड में क्रैंकशाफ्ट पिस्टन को ऊपर व नीचे आपस में करता है। यह लगातार ऊपर नीचे ऊपर करने का काम करता है।

Car Engine Parts: कार के इंजन में लगे होतें हैं यह पार्ट्स, जानें

4. कैमशाफ्ट

कैमशाफ्ट या तो इंजन ब्लॉक या सिलेंडर हेड में रखा जा सकता है, यह वाहन से वाहन पर निर्भर करता है। कैमशाफ्ट वाल्व की ओपनिंग व क्लोजिंग के टाइमिंग को रेग्युलेट करने में मदद करता है और क्रैंकशाफ्ट से रोटरी मोशन को ट्रांसफर करता है।

Car Engine Parts: कार के इंजन में लगे होतें हैं यह पार्ट्स, जानें

5. सिलेंडर हेड

सिलेंडर हेड के माध्यम से इंजन से हेड गास्केट के साथ सील्ड रहता है। सिलेंडर हेड में कई आइटम जैसे वाल्व स्प्रिंग, वाल्व, लिफ्टर्स, पुशरोड्स, रॉकर व कैमशाफ्ट दिया गया है। यह इनटेक एयर का फ्लो सिलेंडर में इनटेक स्ट्रोक में जाने में मदद करता है।

Car Engine Parts: कार के इंजन में लगे होतें हैं यह पार्ट्स, जानें

6. टाइमिंग बेल्ट चेन

यह बेल्ट हेवी ड्यूटी रबर से बनाया जाता है। यह चेन साइकिल चेन जैसे ही होते हैं जो टीथ के साथ पुली को घेरे हुए होते हैं। दरअसल कैमशाफ्ट व क्रैंकशाफ्ट को सिंक्रोनाइज रख जाता है ताकि इंजन को सही चलाने के लिए सही टाइम रखा जा सके।

Car Engine Parts: कार के इंजन में लगे होतें हैं यह पार्ट्स, जानें

ऐसे इंजन में कम्प्रेशन की कमी, इंजन ब्लॉक की क्रैकिंग, पिस्टन, रिंग व सिलेंडर की डैमेजिंग तथा रॉड, बियरिंग व पिन का टूटना, जैसे समस्या आमतौर पर आती है।

हमें उम्मीद है कि इंजन के पार्ट्स की यह जानकारी आपके काम आएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car Engine Parts: Engine Block, Pistons, Crankshaft, Camshaft. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 21, 2020, 18:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X