UP Govt to Charge Rs 10,000 for One Way Cab : यूपी सरकार टैक्सी सेवा के लिए लेगी 10,000 रुपये

अगर आप विदेश से दिल्ली आ रहे हैं और नोएडा या गाजियाबाद जाना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। दरअसल, वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से लौटने वाले भारतीयों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने टैक्सी की सुविधा की है जो नोएडा, गाजियाबाद सहित 250 किलोमीटर के क्षेत्रफल के अंदर आने वाले इलाकों में लोगों को घर तक पहुंचाएगी। सरकार ने इन टैक्सियों का न्यूनतम किराया 10,000 रुपये तय किया है।

UP Govt To Charge 10,000 For A Cab: दिल्ली आने वाले यात्रियों को टैक्सी के लिए देने होंगे 10,000 रुपये

इन टैक्सियों को उत्तर प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (यूपीएसआरटीसी) चला रही है। यह कीमत सिर्फ एक सेडान कार की बुकिंग के लिए हैं और अगर आप इससे बड़ी कार यानि एसयूवी बुक करते हैं तो आपको 12,000 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे।

UP Govt To Charge 10,000 For A Cab: दिल्ली आने वाले यात्रियों को टैक्सी के लिए देने होंगे 10,000 रुपये

किराए की बात करें तो सेडान से सफर पर 40 रुपये प्रति किलोमीटर का किराया लिया जा रहा है वहीं एसयूवी पर 50 रुपये प्रति किलोमीटर का किया वसूला जा रहा है। प्रत्येक टैक्सी में ड्राइवर के अलावा केवल दो लोगों को बैठने की अनुमति सी गई है।

UP Govt To Charge 10,000 For A Cab: दिल्ली आने वाले यात्रियों को टैक्सी के लिए देने होंगे 10,000 रुपये

वहीं बसों की बात करें तो, सामान्य बस में एक सीट के लिए 1000 रुपये किराया लिया जा रहा है, जबकि एयर कंडिशन्ड बस में प्रत्येक सवारी 1,320 रुपये किराया रखा गया है। यह किराया 100 किलोमीटर के लिए निर्धारित किया गया है, वहीं 100 किलोमीटर से ज्यादा के सफर पर किराया दुगना भी हो सकता है।

UP Govt To Charge 10,000 For A Cab: दिल्ली आने वाले यात्रियों को टैक्सी के लिए देने होंगे 10,000 रुपये

बस में 26 यात्रियों की सीट बुक की जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार यूपीएसआरटीसी ने 9 मई को नोएडा और गाजियाबाद के स्थानिय ट्रांसपोर्ट दफ्तरों में किराए की नई दरों का नोटिस भेज दिया था।

UP Govt To Charge 10,000 For A Cab: दिल्ली आने वाले यात्रियों को टैक्सी के लिए देने होंगे 10,000 रुपये

'वंदे भारत मिशन' के तहत विदेशों से लौटने वाले भारतीयों को पहले दिल्ली में बनाए गए विशेष क्वारंटाइन केंद्रों में 14 दिनों तक रखा जएगा, जिसके बाद उन्हें घर अनुमति दी जाएगी।

UP Govt To Charge 10,000 For A Cab: दिल्ली आने वाले यात्रियों को टैक्सी के लिए देने होंगे 10,000 रुपये

बता दें, वंदे भारत मिशन के पहले चरण में 14,800 भारतीय नागरिकों को 14 मई तक वापस लाया जा चुका है, वहीं दूसरा फेज 16 से 22 मई तक चलाया जाएगा जिसमे यूक्रेन, किर्गिस्तान, अर्मेनिया, बेलारूस, जॉर्जिया, कजाकस्तान, नाइजीरिया जैसे 31 देशों से 30,000 भारतीय नागरिकों को 149 उड़ानों में वापस लगाया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cabs service between Delhi airport to Noida Ghaziabad cost Rs 10,000 set up by UP government details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 15, 2020, 11:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X