BS6 Emission Norms For Quadricycles: अब क्वाड्रीसाइकिल के लिए भी हुआ बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू

कार, बाइक और कमर्शियल वाहनों के लिए बीएस6 उत्सर्जन मानकों को लागू करने के बाद, भारत सरकार ने क्वाड्रीसाइकिल के लिए भी बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू कर दिया है। बता दें, देश भर में 1 अप्रैल 2020 से बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू कर दिए गए हैं। नए तरह का वाहन होने के कारण क्वाड्रीसाइकिल के लिए बीएस6 उत्सर्जन मानक निर्धारण करने में समय लगा है।

BS6 Emission Norms For Quadricycles: अब क्वाड्रीसाइकिल के भी हुआ बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू

भारत में क्वाड्रीसाइकिल को एल7 वाहनों के श्रेणी में रखा गया है। इस श्रेणी में उन चारपहिया वाहनों को रखा जाता है जिनका कुल वजन 400 किलोग्राम से अधिक न हो। इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में बैटरी की क्षमता 15 kW से अधिक नहीं होनी चाहिए, इसमें बैटरी के वजन को नहीं जोड़ा जाता है। वहीं मालवाहक वाहनों के लिए यह सीमा 550 किलोग्राम निर्धारित की गई है।

BS6 Emission Norms For Quadricycles: अब क्वाड्रीसाइकिल के भी हुआ बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू

केंद्र सरकार से क्वाड्रीसाइकिल के लिए उत्सर्जन मानक निर्धारित नहीं होने के कारण वाहन कंपनियां इसका निर्माण बड़े पैमाने पर नहीं कर रही थीं। हालांकि, उत्सर्जन मानक निर्धारित होने के बाद अब इसका निर्माण बड़े स्तर पर किया जाएगा।

BS6 Emission Norms For Quadricycles: अब क्वाड्रीसाइकिल के भी हुआ बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू

भारत में क्वाड्रीसाइकिल को 2018 में एक नए वाहन के रूप में पेश किया गया था। इसे प्राइवेट और कमर्शियल वाहन, दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। देश में पहली क्वाड्रीसाइकिल बजाज ने लॉन्च की थी। इसे एक कॉम्पैक्ट ऑटोरिक्शा के तौर पर लॉन्च किया गया था।

BS6 Emission Norms For Quadricycles: अब क्वाड्रीसाइकिल के भी हुआ बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू

क्वाड्रीसाइकिल का इस्तेमाल शहर में चलाने के लिए किया जा सकता है। एक क्वाड्रीसाइकिल की अधिकतम रफ्तार 70 किलोमीटर प्रतिघंटा तक होती है। या एक ऑटोरिक्शा के साइज की होती है लेकिन इसमें चार पहिये लगे होते हैं और इसका डिजाइन एक कार के जैसा होता है, इसमें चार दरवाजे भी लगे होते हैं।

BS6 Emission Norms For Quadricycles: अब क्वाड्रीसाइकिल के भी हुआ बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू

क्वाड्रीसाइकिल का ढांचा चारों तरफ से पूरी तरह से ढका होता है। हाल ही में मंत्रालय ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत 'गैर-परिवहन' वाहन के रूप में 'क्वाड्रिसाइकिल' की प्रविष्टि को अधिसूचित किया था। अब इसे निजी और वाणिज्यिक परिवहन और गैर-परिवहन वाहन दोनों के रूप में उपयोग किया जा सकता है।

BS6 Emission Norms For Quadricycles: अब क्वाड्रीसाइकिल के भी हुआ बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू

क्वाड्रीसाइकिल का इस्तेमाल शहर की सीमा के भीतर ही किया जा सकता है। बजाज ने पहली क्वाड्रीसाइकिल "क्यूट" को 2018 में लॉन्च किया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने कई सुरक्षा कमियों के चलते इसे देश में बेचने पर रोक लगा दिया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BS7 emission norms announced for quadricycles in India details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X