BS4 Vehicles Not To Be Registered: 31 मार्च के बाद बाइक बीएस4 वाहन नहीं होंगे रजिस्टर

देश में 1 अप्रैल 2020 से नए बीएस6 उत्सर्जन मानक कागु कर दिए गए हैं, इसके आने के बाद बीएस4 वाहनों की बिक्री नहीं की जा सकती है। लेकिन देश में लॉकडाउन के चलते डीलर्स असोसिएशन की मांग पर इसे 10 दिन के लिए और बढ़ा दिया था।

No BS4 Vehicle Registrations Post 31st March: 31 मार्च के बाद बाइक बीएस4 वाहन नहीं होंगे रजिस्टर

लेकिन अब बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला बदलते हुए कहा है कि 31 मार्च के दस दिन बाद भी बेचे गये बीएस4 वाहन रजिस्टर नहीं किये जा सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 27 मार्च को समय सीमा को बढ़ाने का आदेश दिया था।

No BS4 Vehicle Registrations Post 31st March: 31 मार्च के बाद बाइक बीएस4 वाहन नहीं होंगे रजिस्टर

डीलर्स असोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में यह अपील की थी देश में लॉकडाउन लगाया जा चुका है जिस वजह से उन्हें 6 दिन का घाटा जाएगा। इस पर विचार करते हुए ही सुप्रीम कोर्ट ने बीएस4 वाहन को रजिस्टर करने की इजाजत दी थी।

No BS4 Vehicle Registrations Post 31st March: 31 मार्च के बाद बाइक बीएस4 वाहन नहीं होंगे रजिस्टर

जस्टिस अरुण मिश्रा ने इस आदेश को वापस लेते हुए कहा कि लॉकडाउन के बावजूद में भी 31 मार्च तक वाहन बेचे गये थे, इसके बाद डीलर्स असोसिएशन को हड़काया कि वे कोर्ट के आर्डर का पालन नहीं कर रहे थे और धोखा दे रहे थे।

No BS4 Vehicle Registrations Post 31st March: 31 मार्च के बाद बाइक बीएस4 वाहन नहीं होंगे रजिस्टर

कोर्ट ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान वाहन की बिक्री करना, सिर्फ लॉकडाउन का ही नहीं कोर्ट के आर्डर का भी उल्लंघन है। दस अतिरिक्त दिन इसी लिए गये थे कि लॉकडाउन के दौरान 31 मार्च से पहले वाहन ना बेचे जाएँ।

No BS4 Vehicle Registrations Post 31st March: 31 मार्च के बाद बाइक बीएस4 वाहन नहीं होंगे रजिस्टर

इसके साथ ही कोर्ट ने चिंता जताई है कि अभी भी कोर्ट के आर्डर के विरुद्ध बीएस4 वाहन गलत तरीके से पुराने तारीख पर बेचे जा रहे हैं। बेंच ने कहा कि वह पॉवरलेस नहीं है तथा डीलर्स के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर सकती है।

No BS4 Vehicle Registrations Post 31st March: 31 मार्च के बाद बाइक बीएस4 वाहन नहीं होंगे रजिस्टर

देश में लॉकडाउन के चलते वित्तीय वर्ष 2020-21 के पहले तिमाही में वाहन बिक्री में भारी कमी आई है। मार्च और मई में संपूर्ण लॉकडाउन के कारण दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों की घरेलू बिक्री और निर्यात में भी भारी गिरावट आई है।

No BS4 Vehicle Registrations Post 31st March: 31 मार्च के बाद बाइक बीएस4 वाहन नहीं होंगे रजिस्टर

जानकारों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान वाहन बिक्री में 25-45 प्रतिशत की गिरावट देखी जा सकती है जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 के पहले तिमाही में वाहन कंपनियों के बिक्री में 70 प्रतिशत की कमी हुई है। इस साल निजी वाहनों की बिक्री 8.73 लाख यूनिट से घट कर महज 1.5 लाख यूनिट ही रह जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BS4 Vehicles Not To Be Registered Sold After 31st March. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 8, 2020, 16:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X