कोरोना महामारी: ब्रिजस्टोन टायर्स कोरोना वारियर्स के सपोर्ट में आये सामने

देश के अगल अलग इंडस्ट्री से जुड़े लोग कोरोना के समय लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे है, अब इसमें ब्रिजस्टोन टायर्स भी शामिल हो गया है। ब्रिजस्टोन टायर्स कोरोना महामारी के इस संकट के दौरन में कोरोना वारियर्स के स्पोर्ट में आये है।

कोरोना महामारी: ब्रिजस्टोन टायर्स कोरोना वारियर्स के सपोर्ट में आये सामने

ब्रिजस्टोन टायर्स ने देश के विभिन्न राज्य में फंसे ट्रक ड्राईवर तथा प्रवासी मजदूर तक पहुंच कर उनकी मदद के लिए भी हाथ बढ़ाया है। ब्रिजस्टोन इंडिया ने पुणे, इंदौर व धार के ग्रामीण व शहरी इलाकों के अस्पतालों में 10,000 पीपीई किट देने का ऐलान किया है।

कोरोना महामारी: ब्रिजस्टोन टायर्स कोरोना वारियर्स के सपोर्ट में आये सामने

इन 10,000 किट में मास्क, गलव सहित अन्य सुरक्षा करने वाले सामान शामिल है। इसके साथ ही ब्रिजस्टोन ने 780 सेट सप्लाई भी किया है। इन किट्स को डॉक्टर व नर्सों को बांटा जाएगा, इसके साथ ही कंपनी ट्रक ड्राईवर व प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए भी आगे आई है।

कोरोना महामारी: ब्रिजस्टोन टायर्स कोरोना वारियर्स के सपोर्ट में आये सामने

कंपनी का कहना है कि उन्होंने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश तथा झारखंड में ट्रक ड्राईवरों तथा मजदूरों तक 1।65 लाख खाने के पैकेट पहुंचाए है ताकि उनकों इस समय में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

कोरोना महामारी: ब्रिजस्टोन टायर्स कोरोना वारियर्स के सपोर्ट में आये सामने

इसके साथ ही ब्रिजस्टोन टायर्स ने इन राज्यों में हाइजीन प्रोडक्ट, पर्सनल सुरक्षा के सामान तथा 15 दिन के खाने के सामान पहुंचाए है। कंपनी ने कर्मचारियों द्वारा सहयोग की जाने वाली आई-सर्व प्रोग्राम भी शुरू किया है। इसके तहत कंपनी के कर्मचारी राहत कार्य में भाग ले सकते है।

कोरोना महामारी: ब्रिजस्टोन टायर्स कोरोना वारियर्स के सपोर्ट में आये सामने

इसमें भाग लेकर कंपनी के कर्मचारी पीपीई किट, राशन, फ़ूड पैकेट बांटने में मदद कर सकते है। ब्रिजस्टोन टायर्स ने पुणे व उसके आस पास के इलाकों में राहत कार्य के लिए 50 लाख रुपये दान किये है। कंपनी हर तरह से सरकार की मदद कर रही है।

कोरोना महामारी: ब्रिजस्टोन टायर्स कोरोना वारियर्स के सपोर्ट में आये सामने

देश भर में कोरोना वायरस के केस हर दिन बढ़ रहे है, खासकर पुणे इलाके में यह तेजी से फ़ैल रहा है। ऐसे में ब्रिजस्टोन टायर्स के इन क़दमों की तारीफ़ की जानी चाहिए। अन्य ऑटो जगत से जुड़ी कंपनियां भी लोगों की इस लड़ाई में मदद कर रही है।

कोरोना महामारी: ब्रिजस्टोन टायर्स कोरोना वारियर्स के सपोर्ट में आये सामने

वर्तमान में देश भर में लॉकडाउन लागू है जिस वजह से बहुत से प्रवासी मजदूर व ट्रक वाले दूसरे राज्य, अपने घर से दूर फंस गए है, जिस वजह से कंपनी सहित कई अन्य संस्था इनकी मदद के लिए आगे आ रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Coronavirus Pandemic: Bridgestone Tyres India Come Out In Support Of COVID-19 Warriors।Read in Hindi।
Story first published: Thursday, April 23, 2020, 19:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X