BMW X5 M Competition Launched: बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन भारत में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स

लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्लू इंडिया ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर अपनी नई पॉवरफुल एसयूवी बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को 1.94 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बाजार में उतारा है।

BMW X5 M Competition Launched: बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन भारत में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स

भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू की यह एसयूवी ऑडी आरएसक्यू8 और लेम्बोर्गिनी उरुस जैसी परफॉर्मेंस एसयूवी के लिए एक टक्कर पेश करेगी। कंपनी की बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन एक सुपर-एक्सक्लूसिव और बेहद आला प्रकार की एसयूवी होने वाली है।

BMW X5 M Competition Launched: बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन भारत में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स

बीएमडब्लू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन एक स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल (एसएवी) है। कंपनी ने दावा किया है कि यह एसयूवी बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस कार है। बता दें कि ऑडी आरएसक्यू8 और लेम्बोर्गिनी उरुस की तरह ही इस एसयूवी को भी कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर भारत में लाया जाएगा।

BMW X5 M Competition Launched: बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन भारत में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स

जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस एसयूवी में नई-जनरेशन का वी8 इंजन इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इस इंजन में एम ट्विनपावर टर्बो तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिसमें रेसट्रैक-प्रूवेन कूलिंग सिस्टम लगाया गया है, जो कि इसकी परफॉर्मेंस क्षमता को बढ़ा देता है।

BMW X5 M Competition Launched: बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन भारत में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स

यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 592 बीएचपी की पॉवर और 1,800 से 5,600 आरपीएम की बीच 750 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटा का रफ्तार सिर्फ 3.8 सेकेंड में ही हासिल कर लेती है।

BMW X5 M Competition Launched: बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन भारत में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स

इसकी अधिकतम रफ्तार की बात करें तो इस एसयूवी की अधिकतम रफ्तार 250 किमी प्रति घंटा है, जिसे इलेक्ट्रिकली लिमिटेड रखा गया है। इस हाई परफॉर्मेंस इंजन के साथ बीएमडब्ल्यू ने 8-स्पीड एम स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है।

BMW X5 M Competition Launched: बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन भारत में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स

आपको बता दें कि इसके इंजन की पूरी पॉवर इसके चारों व्हील को ट्रांसफर की जाती है, क्योंकि यह एक 4-व्हील ड्राइव कार है। इस कार के फ्रंट एक्सल पर 21 इंच के 'एम 'लाइट-अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, जबकि पीछे 22-इंच के स्टार-स्पोक स्टाइल 809 एम बाई-कलर व्हील दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW X5 M Competition Launched In India At Rs 1.94 Crore Features Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X