बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपने कार बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम को लगभग एक साल पहले ग्लोबल तौर पर पेश किया था। अब एक साल बाद इस कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे यह साफ होता है कि यह जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है।

बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम कंपनी की सबसे नई एसयूवी है, जिसे बेहतरीन वैरिएंट में पेश किया गया है। इस कार में बिल्कुल नया तैयार किया गया है हाई-रेव्विंग एम ट्विन पॉवर टर्बो इंजन लगाया गया है।

बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

बता दें कि इस कार में 3.0-लीटर इंजन लगाया गया है, जो कि 473 बीएचपी का पॉवर और 600 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं कॉम्पटीशन वैरिएंट की पॉवर को 30 बीएचपी तक बढ़ाया गया है और यह 503 बीएचपी हो गई है।

बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

इस इंजन का पॉवर एम-स्पेक एक्सड्राइव ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के जरिए टारमैक तक भेजा जाता है और इस कार में 8-स्पीड एम स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।

बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

इस ताकत की मदद से बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम 0 से 100 की रफ्तार पर महज 4.2 सेकेंड में ही पहुंच जाती है। वहीं कॉम्पटीशन वैरिएंट 0 से 100 की रफ्तार पर सिर्फ 4.1 सेकेंड पर पहुंच जाती है।

बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

बीएमडब्ल्यू की बाकी सभी एम सीरीज की कारों की तरह ही एक्स3 एम बॉडी स्ट्रेथनिंग इलिमेंट और जटिल चेचिस तकनीक के साथ आती है। इसमें इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल डंपर का इस्तेमाल किया गया है, जो दोनों ट्रैक और रोजाना इस्तेमाल के लिए बिल्कुल सही है।

बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

इसमें इस्तेमाल की गई एस-स्पेसिफिक स्टियरिंग व्हील और ताकतवर एम कम्पाउंड ब्रेक इस्तेमाल किए गए हैं, जो ड्राइविंग के दौरान तुरंत रिस्पॉन्स करते हैं। इसके साथ ही इसमें 20-इंच के एम-लाइट एलॉय व्हील लगाए गए हैं।

बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

इस कार के डिजाइन की बात करें तो इस कार में आगे की ओर बहुत बड़ा एयर इंटेक दिया गया है और चारों ओर स्टाइलिश बॉडी किट का इस्तेमाल हुआ है। इसके कार के अंदर वर्नास्का लेदर का इस्तेमाल किया गया है।

बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

इसके साथ ही इस कार में एम-स्पेसिफिक कॉकपिट, एम लेदर स्टियरिंग व्हील और एम गियरशिफ्ट सेलेक्टर लीवर दिया गया है। इसके कॉम्पटिशन वैरिएंट में ब्लैक फिनिश ग्रिल, मिरर कैप, एम ग्रिल, रियर स्पॉइलर और एम स्पोर्ट एग्जॉस्ट दिए गए हैं।

Source: ssim700

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW X3 M spy pics india launch details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X